: कोटवाली पुलिस ने 5 बाइक चोर पकड़े, 9 बाइक बरामद
Admin Thu, Jun 23, 2022
भिण्ड - गणेश भारद्वाज
थाना सिटी कोतवाली जिला मे हो रही मोटर सायकल चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने की प्रक्रिया में हुए किया पांच आरोपियों को गिरफ्तार, चोरी गई 9 मोटर सायकल बरामद

श्रीमान सैलेन्द्र सिंह चौहान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला भिण्ड के निर्देशन एवं श्रीमान कमलेश कुमार पुलिस अधीक्षक महोदय भिण्ड व निगा रेड्डी नगर पुलिस अधीक्षक महोदय जिला भिण्ड के मार्ग दर्शन मे माना प्रभारी सिटी कोतवाली के नेतृत्व में एसआईटी टीम के प्रभारी उपत्तिरी रविन्द सिंह तोमर की संयुक्त कार्यवाही में दिनांक दिनांक 22.06 22 को मुखबिर की सूचना पर से शहर भिण्ड के अलग- अलग स्थान एमजेएस कॉलेज के पास नम्बर 2 स्कूल के पास एवं गौरी किनारा से पांच मोटर साईकिल चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 9 मोटर साइकिले जस की गई।
1- दिनांक 14.06.22 को फरियादी अन्ताप खान निवासी राकेश चौधरी पेट्रोल पम्प के पास गौरी किनारा रोड भिण्ड ने उपस्थित थाना आकर अपनी मोटर सायकिल होण्डा लीवो 110 सीसी क्र. एमपी30एमएल0317 को किसी अज्ञात चोर द्वारा घर के दरवाजे के सामने से चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट की जिस पर अपराध के 245/22 धारा 379 भादवि का कायम किया गया।
2- दिनांक 20.06.22 को फरियादी अवधेश सिंह भदौरिया निवासी मकान न 310 हाउसिंग कालोनी भिण्ड ने वाटरवर्क्स भिण्ड से मोटरसाईकिल हीरो रुपलेण्डर आईस्मार्ट लाल रंग की क्र. MP30ML 0814 को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट की जिस पर अपराध क्र.258/22 धारा 379 भादवि का कायम किया गया।
3- दिनांक 21.6.22 को फरियादी सुनील यादव निवासी अहिरन टोला पुरानी बस्ती भिण्ड ने उपस्थित थाना आकर किसी अज्ञात चोर द्वारा पर के सामने से टीव्हीएस अपाचे मोटर साईकल चोरी कर से जाने की रिपोर्ट की जिस की रिपोर्ट पर अपराध क्र.259/22 धारा 379 भादवि का कायम कर किया गया। 4- हीरो स्प्लेटर काले रंग की जिसका चैचिस नम्बर MBLHAW089KHM01978 थाना देहात जिला भिण्ड
की,
बजाज प्लेटीना काले रंग की जिसका चैचिस नम्बर MD277AXXMWD27238 थाना गोहद जिला भिण्ड जस किया गया मशरुका कुल कीमती (चार लाख पचास हजार रुपये )
डिस्कवर 135 CC लाल काले रंग की जिसका चैचिस नम्बर MD2DSINZ2PCM74434
टीव्हीएस अपाचे 160 CC सफेद रंग की जिसका चैचिस नम्बर MD634BE49HZB0373) 3. हीरो आईस्मार्ट लाल रंग की जिसका चैचिस नम्बर MBLHA124CF9M02843 4. हीरो एचएफ डिलेक्स काले रंग की जिसका चैचिस नम्बर एवं इन्जन नम्बर सुर्वे हुए है।
हीरो स्प्लेडर काले रंग की जिसका चैचिस नम्बर MBLHAW089KHMD1978 6. हीरो पैशन प्रो लाल रंग की जिसका चैचिस नम्बर MBLHA10AWDGG08667
बजाज प्लेटीना काले रंग की जिसका चैचिस नम्बर MD2A76AY5ARA69124
बजाज प्लेटीना काले रंग की जिसका चैचिस नम्बर MD277AXXMWD27238
होण्डा लीवो काले रंग की जिसका चैचिस नम्बर ME4/C713DG TO12264
टीम जिसके द्वारा कार्यवाही की गई निरीक्षक जितेन्द्र सिंह मावई, एसआईटी टीम उपनिरी. रविन्द्र
सिंह तोमर उपनिरी, अतुल भदौरिया, उपनिरी आलोक तोमर, प्रधान आरक्षक 597 सतेन्द्र सिंह बार 1373 दीपक सिंह आर. 309 अभिषेक सिंह एवं थाना सिटी कोतवाली के उपनिरी, आशीष यादव, उपनिरी रचि तोमर, सउनि रघुवीर सिंह, सउनि नरेन्द्र सिंह चौहान, प्रधान आर. 1136 अवधेश चौहान, प्रधान आर.331 जितेन्द्र यादव, प्रधान आर 461 त्रिवेन्द्र सिंह प्रधानआर 665 कमल सिंह, प्रधान आर 87 गौरव मिश्रा, आर. गिर्राज यादव, आर. 201 सुशील शर्मा, आर. चालक अभिषेक शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।
विज्ञापन