: ग्रामीण गांव के विकास में रोड़ा न बने : लहार एसडीएम
Admin Fri, Aug 30, 2024

प्रशासन दो गांवों में मौके पर पहुंचकर हटवाया अतिक्रमण
निर्धारित जगहों पर होगा पानी की टंकियों का निर्माण
लहार - संवाददाता
ग्राम रहावली एवं दभरा में जल जीवन मिशन के अंतर्गत ओवरहेड टेंकों का निर्माण किया जाना था। मिशन के अंतर्गत एसडीएम लहार ने विगत सप्ताह PHE की बैठक रखी थी जिसमें लगभग 10 से अधिक जगहों पर भूमि संबंधी विवाद होने की वजह से जल संरचनाओं का निर्माण किया जाना संभव नहीं हो पा रहा था
ग्राम दभरा में ग्रामीण कब्जा कर शासन को दे रहे थे चुनौती
ग्राम दभरा में PHE विभाग के द्वारा
75000 लीटर पानी की क्षमता वाली पानी की टंकी का निर्माण किया जाना था जब PHE विभाग मौके पर टंकी निर्माण के लिए पहुंचा तो कुछ ग्रामीणों के द्वारा दबंगई करते हुए भूमि पर स्वयं का कब्जा होना बताया एवं विभाग को टंकी का निर्माण न करने की नसीहत दी सहायक यंत्री भूपेंद्र सगर ने इसकी सूचना एसडीएम लहार को जिसके क्रम में अनुविभागीय दंडाधिकारी विजय सिंह यादव एवं नायब तहसीलदार जगन कुशवाहा मौके पर पहुंचे
नायब तहसीलदार जगन कुशवाहा ने अतिक्रमक ग्रामीणों को समझाइए दी कि यह गांव तुम्हारा है यहां पर यदि पानी की टंकी का निर्माण होता है तो इससे गांव का विकास होगा लोगों को स्वच्छ पेयजल मिलेगा जिससे लोगों के स्वास्थ्य में सुधार होगा एवं उक्त रकबा चुकी शासकीय है यदि आप समझाएं इसके बाद भी नहीं माने तो फिर गंभीर कार्रवाई होगी। एसडीएम लहार में भी ग्रामीणों को समझाइए कि गांव के विकास में रोढा ना बने उसके पश्चात ग्रामीण राजी हुए और विभाग के द्वारा वहां टंकी का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है l इस मौके पर पटवारी हेमंत शर्मा सहायक यंत्री भूपेंद्र कुमार सागर एवं उप यंत्री दीपक शाक्य उपस्थित थे
इसी प्रकार ग्राम रहावली में भी 125000 लीटर पानी की टंकी का निर्माण किया जाना था जहां भूमि संबंधी विवाद था एसडीएम लहार के द्वारा मौके पर पटवारी एवं तहसीलदार को भेज कर भूमि संबंधी विवाद का निपटारा किया गया एवं वहां भी टंकी का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है
उक्त दोनों टंकियां की निर्माण कार्य की अनुमानित लागत 30 लाख लगभग है।
इन दोनों पेयजल टंकियां के निर्माण से लगभग 620 परिवार लाभान्वित होंगे
विज्ञापन