: नेता प्रतिपक्ष ने प्रत्याशियों से बॉन्ड से भरवाने की कार्रवाई को बताया असंवैधानिक और अवैध

Admin Tue, Jun 21, 2022

नेता प्रतिपक्ष ने भिण्ड कलेक्टर की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल
ग्वालियर - ब्यूरो

डॉक्टर गोविंद सिंह नेता प्रतिपक्ष मध्यप्रदेश विधानसभा

मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डाक्टर गोविन्द सिंह ने नगरीय निकाय चुनाव में भिण्ड कलेक्टर की तानाशाही को लेकर कड़ा ऐतराज जताते हुए चेतावनी दी है कि भिण्ड कलेक्टर भाजपा के एजेण्ट बनकर काम करना बन्द करें अन्यथा उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। दरअसल नेता प्रतिपक्ष ने आज यह बात नगरीय निकाय चुनाव के दौरा कांग्रेस के प्रत्याशियों से बांड के रुप में 25-25 हजार की रकम जमा कराने को लेकर कही। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में निर्वाचन आयोग ने किसी जिले में इस तरह की अवैध वसूली के निर्देश नहीं दिए है। लेकिन भिण्ड कलेक्टर स्थानीय भाजपा नेताओं के हाथ की कठपुतली बनकर इस तरह की अवैध वसूली के जरिए कांग्रेस प्रत्याशियों पर दबाव बनरा रहे हैं। कलेक्टर की इस कार्यप्रणाली के कारण गरीब प्रत्याशी चुनाव न लड़ने की बात कहने लगे हैं।
नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने भारतीय जनता पार्टी को युवाओं का दुश्मन बताया है। साथ ही कहा है कि वह युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। भाजपा चाहती है कि नौजवान गरीबी, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार में उलझे रहें। साथ ही कैलाश विजयवर्गीय के बयान कि अग्निवीरों को बीजेपी कार्यालय पर नौकरी देंगे पर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि भाजपा के बेरोजगार हुए विधायक को चौकीदारी के लिए रख लें। मैं अपनी संस्थाओं पर भी नौकरी पर रख सकता हूं।
मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह भोपाल से ग्वालियर लौटे और अपने ग्वालियर निवास अनुपम नगर में पत्रकारों से बातचीत की है। प्रदेश के हालात पर नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के कुशासन से जनता त्रस्त है। नगरीय निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी द्वारा धनबल और सत्ता का दुरुयोग किया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी के मंत्री व नेता लगातार आचार सहिंता का उल्लंघन कर रहे हैं। घोषणा के बाद भी शिवराज सिंह ने अपराधिक किस्म के लोगों को टिकट का वितरण किया है। जब मैंने भोपाल में यह मुद्दा उठाया तब दो लोगों के टिकिट वापस कराए गए। मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से अपील करता हूं कि राजनीति में चाल चरित्र चेहरा एक होना चाहिए। कथनी और करनी में फर्क ना हो। आपने जो घोषणा की है अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई हो, लेकिन उनको टिकिट देकर प्रजातंत्र की हत्या ना होने दें।
अग्निपथ पर भी मुखर नेता प्रतिपक्ष
अग्निपथ योजना को लेकर देश में हो रही हिंसा पर नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी युवाओं की दुश्मन है। आज उनका भविष्य खराब करने की योजना है। नौजवानों को लालच देकर 4 साल बाद बर्बाद करने का षड्यंत्र है भारतीय जनता पार्टी का, जिससे नौजवान गरीबी, बेरोजगारी, भ्र्ष्टाचार में उलझे रहे।

विज्ञापन

जरूरी खबरें