: नवजीवन सहायतार्थ संगठन करेगा देश भर के रक्तवीर प्रेरकों का सम्मान
Admin Fri, Oct 11, 2024

भिण्ड नगर के ह्रदय स्थल गीतांजलि गार्डन में 13 अक्टूबर को आयोजित होगा राष्ट्रीय प्रेरणा सम्मान समारोह
गणेश भारद्वाज भिंड
नवजीवन सहायतार्थ संगठन देश भर के युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित करने वाले प्रेरकों का सम्मान करेगा। यह सम्मान राष्ट्रीय स्तर के प्रेरणा सम्मान समारोह में प्रदान किया जाएगा। भिण्ड में आयोजित इस राष्ट्रीय प्रेरणा सम्मान समारोह में देश भर के चुनिंदा रक्तदाता शामिल होंगे वहीं जिले से भी प्रमुख समाजसेवियों का सम्मान किया जाएगा।
संस्था के संरक्षक आलोक देपुरिया ने जारी प्रेस विज्ञप्ति ने बताया इस आयोजन में 147 बार से अधिक रक्तदान कर चुके माननीय उदय सिंह हजारी मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शामिल होंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता हमारे भिण्ड- दतिया संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती संध्या राय करेंगी, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती कामना सिंह सहित कई अन्य गणमान्य जन शामिल होंगे। सम्मेलन का आयोजन स्थानीय गीतांजलि गार्डन (बद्रीप्रसाद की बगिया) में किया जाएगा। इस सम्मेलन की पूरी तैयारी कर ली गई हैं और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को भी इस सम्मेलन में बतौर अतिथि आमंत्रित किया जा रहा है। इस सम्मेलन को कवर करने के लिये मीडिया के बंधुओं को भी आमंत्रित किया गया है। सम्मेलन को भव्य बनाने के लिये यथासंभव पूर्ण तैयारी कर ली गई और जिले के सभी सम्मानिय अतिथियों को भी सम्मेलन में आमंत्रित किया गया है। इस एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मान समारोह का शुभारंभ 13 अक्टूबर रविवार को प्रातः 10 बजे से किया जाएगा।
विज्ञापन