: अब हर ग्राम पंचायत और जनपद पंचायत में रखी जाएगी शिकायत पेटी

Admin Thu, Sep 5, 2024

जिला पंचायत सीईओ जगदीश गोमे ने जिले भर की ग्राम व जनपद पंचायतों के लिए जारी किया पत्र

भिंड - संवाददाता

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुसार ग्रामीणजनों की समस्याओं / शिकायतों का त्वरित निराकरण किये जाने की कार्यवाही हेतु अब मध्यप्रदेश की समस्त ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायत कार्यालय में शिकायत पेटी रखी जाना अनिवार्य कर दिया गया है यह निर्देश प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने जारी किए हैं ताकि ग्रामीणजन अपनी समस्याओं / शिकायतों के आवेदन पत्र उक्त शिकायत पेटी में डाल सकें और एक निश्चित समयावधि में उनका त्वरित निराकरण हो सके।

भिंड जिला पंचायत सीईओ जगदीश गोमे ने जिले की समस्त ग्राम पंचायतों एवं जनपद पंचायत कार्यालय में एक शिकायत पेटी स्थापित कराना सुनिश्चित करने के आदेश एक पत्र जारी कर किए हैं। ग्राम पंचायत स्तर पर रखी जाने वाली शिकायत पेटी की चाबी वहां के सेक्टर प्रभारी के पास तथा जनपद पंचायत कार्यालय में रखी जाने वाली शिकायत पेटी की चाबी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के पास रहेगी।

पत्र में लिखा है कि यह भी सुनिश्चित होगा कि ग्राम पंचायतों की शिकायत पेटियों में आने वाली शिकायतों को प्रत्त्येक सप्ताह में विजिट के दौरान सेक्टर प्रभारी यथा एडीईओ पीसीओ इत्यादि के द्वारा निकाली जाकर जनपद पंचायत कार्यालय में जमा की जावेगी, जनपद पंचायत में उक्त प्राप्त शिकायते रजिस्टर में पंजीकृत किया जाकर यथोचित निराकरण किया जावेगा। इसी प्रकार जनपद पंचायत कार्यालय की शिकायत पेटी में आने वाली शिकायतों को प्रत्येक सप्ताह मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत द्वारा निराकृत किया जावेगा। तथा जनपद पंचायत द्वारा दोनों स्तर की शिकायतों की जानकारी गूगल सीट में दर्ज की जावेगी।

विज्ञापन

जरूरी खबरें