: समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करे प्रकर्ष फाउंडेशन : शिवप्रताप सिंह

Admin Thu, Oct 17, 2024

पुराना हलवाई खाना में प्रकर्ष फाउंडेशन के कार्यालय का हुआ शुभारंभ

भिण्ड - संवाददाता

आज सही रूप से समाज को दिशा देने वाले संगठन की बहुत आवश्यकता है जो समाज में सकारात्मक कार्य करे।समाजसेवा के क्षेत्र में प्रकर्ष फाउंडेशन अपने आप को सिद्ध करते हुए उत्कृष्ट कार्य करे। उक्त बात जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह ने कही। वे प्रकर्ष फाउंडेशन संस्था के कार्यालय शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष आरती सिंह, सचिव मोहन सिंह, परामर्शदाता नीरज शर्मा, सुमन भदौरिया, संगीता अग्रवाल, आशुतोष शर्मा, साहित्यकार आकाश शर्मा, विकास, हिमांशु, यशवंत कवियत्री अनुभवी, साक्षी सहित अन्य समाजसेवी संगठन के प्रतिनिधि मौजूद थे। कार्यक्रम में कवि गोष्ठी भी आयोजित की गई। समस्त कार्यक्रम का संचालन आरती शर्मा और आभार प्रदर्शन मोहन सिंह ने किया।

पुराना हलवाई खाना स्थित फाउंडेशन के नवीन कार्यालय का शुभारंभ करते हुए श्री सिंह ने कहा कि आज हर विषय पर काम करने की आवश्यकता है। संगठन वही बेहतर होता है जो योजना और जरूरत के आधारपर कार्य करे। सचिव आरती ने कहा फाउंडेशन के रूप में हमारा प्रयास भिंड का सर्वांगीण विकास का है। उचित मार्गदर्शन और निरंतर गति से यह कार्य करेंगे। मोहन यादव ने कहा यह शुरुआत है संस्था का एक विजन है जो शहर में जल्द ही दिखाई देगा और सकारात्मक माहौल में कार्य की प्रगति दिखेगी। कवि गोष्ठी में भी उपस्थिति नवोदित कवियों ने बेहतर काव्य पाठ किया। कार्यक्रम में सभी को स्मृति के रूप में प्रमाण पत्र दिया गया साथ ही एक एक पौधा भी भेंट किया गया।

विज्ञापन

जरूरी खबरें