: गुरुजनों का सम्मान करना विद्यार्थी की सबसे बड़ी जिम्मेदारी : आशीष भदौरिया

Admin Fri, Sep 27, 2024

स्वामी विवेकानंद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुरपुरा में भारत विकास परिषद का गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित

भिंड - संवाददाता

भारत विकास परिषद एक सेवा एवं संस्कार-उन्मुख संस्था है, गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में संस्कार का भाव विकसित करना इसका मूल्य भाव है। बच्चोंको अपने माता-पिता गुरुओं का सम्मान करना चाहिए क्योंकि उनके आशीर्वाद से ही अपने जीवन में सफलता पाने में सक्षम हो सकेंगे। गुरु निरंतर हमें देने का कार्य करते है हमें उनका सम्मान करना चाहिए। जब छात्र जीवन में निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर होते हैं तो उससे गुरु का मान बढ़ता है। उक्त बात कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व जिला पंचायत सदस्य आशीष मुन्ना सिंह भदौरिया ने कही। वे भारत विकास परिषद शाखा भिण्ड द्वारा आयोजित गुरु- वंदन, छात्र- अभिनंदन कार्यक्रम में मुख्य वक्ता की आसंदी से बोल रहे थे। स्वामी विवेकानंद हायर सेकेंडरी स्कूल सुरपुरा में भारत विकास परिषद शाखा भिंड द्वारा आयोजित गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में श्री डी.पी. बरुआ व कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ पत्रकार गणेश भारद्वाज, परिषद के अध्यक्ष कमलेश सैंथिया , उपाध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा , महिला सहभागिता प्रमुख श्रीमती रेखा शुक्ला मंचासीन रहीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। जिसके उपरांत शाखा अध्यक्ष कमलेश सैंथिया ने भारत विकास परिषद के पांच सूत्र संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा, समर्पण पर प्रकाश डालते हुए सभी को परिषद की परिकल्पना, कार्यों एवं गुरु बंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के वारे में अवगत कराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आशीष भदौरिया जी ने विद्यार्थियों को नैतिक मूल्यों से अवगत कराया। उन्होंने व्यक्तित्व निर्माण में सहायक माता-पिता व गुरुजनों का सम्मान करने के लिए प्रेरित किया। इसी क्रम में श्री डी. पी.बरुआ ने भी छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शितकिया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार गणेश भारद्वाज ने कहा कि विद्यार्थियों कोा देश हमें देता है सब कुछ हम भी तोकुछ देना सीखें को साध्य मानकर अपने माता-पिता गुरुजनों और वरिष्ठ जनों का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को शपथ दिलाई तभी अपने बड़ों की आज्ञा का पालन अवश्य करें। भाविप उपाध्यक्ष जय प्रकाश शर्मा द्वारा गुरु वंदन छात्र अभिनंदन अंतर्गत सामूहिक रूप से सदाचार व गुरुओं के सम्मान की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का जोरदार संचालन शाखा सचिव श्री राजमणि शर्मा द्वारा किया गया। एवं आभार श्रीमती रेखा भदौरिया जी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय परिवार से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों में गौरी भदौरिया, अंजली कुशवाह,अमित,सुमित,प्रियांशी,अनुज,शीतल मिश्रा, संजीत,अपूर्वा, जानवी, को उपस्थित अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र व मैडल से सम्मानित किया गया साथ ही आगामी शिक्षक सम्मान हेतु विद्यालय परिवार से शिक्षिक जितेन्द्र परिहार, राजीव दीक्षित, श्रीमती रेनू परिहार को नामांकित कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। राष्ट्र गान के उपरांत कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक, शिक्षकाएं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

विज्ञापन

जरूरी खबरें