: अनुदान प्राप्त स्कूल का एसडीएम ने किया निरीक्षण,अनियमितताओं का मिला अंबार

Admin Wed, Oct 9, 2024

342 में से केवल 09 विद्यार्थी मिले उपस्थित, एसडीएम की गाड़ी परिसर में आते ही भरी बोगस हाजिरी

शासन से मिल रहा करोड़ो का अनुदान पर नहीं मिल रहा बच्चों को शिक्षा का दानभ्रष्टाचार की बुनियाद पर खड़ी है ऐसी संस्थाएं

गणेश भारद्वाज - भिंड
बुधवार को अनुविभागीय अधिकारी (SDM)विजय सिंह यादव एवं नायब तहसीलदार जगन कुशवाहा के द्वारा अनुदान प्राप्त संस्था अशोक प्राथमिक माध्यमिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया गया दोपहर के समय संचालित मिडिल स्कूल एवं हाई स्कूल कक्षाओं का आलम कुछ इस कदर था की माध्यमिक विद्यालय में कुल दर्ज 120 बच्चों के विरुद्ध मात्र 02 बच्चे ही उपस्थित मिले वहीं कक्षा नवी और दसवीं में कुल दर्ज 222 बच्चों के विरुद्ध मात्र 7 बच्चे ही उपस्थित मिले।
एसडीएम को देखते ही शिक्षक ने फर्जी हाजरी भरना प्रारंभ कर दिया
जैसे ही एसडीएम की गाड़ी स्कूल प्रांगण में पहुंची शिक्षकों में अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया एसडीएम ने पहुंचते ही सभी को निर्देशित किया कि जो भी कर्मचारी अंदर बैठे हैं सभी बाहर निकल आए एवं जो भी रजिस्टर इत्यादि हैं उन्हें टेबल पर तत्काल प्रस्तुत करें इसी बीच कुछ शिक्षक बच्चों की एवं शिक्षकों की फर्जी हाजिरी भरने लगे जिसे नायब तहसीलदार जगन कुशवाहा ने पकड़ लिया एवं जब रजिस्टरो को लाकर उनकी जांच पड़ताल की गई तो देखा की बच्चों की अगस्त माह में शत प्रतिशत हाजिरी दर्ज की गई थी वहीं अक्टूबर माह में 1 तारीख से अभी तक एक भी हाजरी ही नहीं लगी। जब एसडीएम ने इसका कारण पूछा तो प्रभारी प्रिंसिपल एवं अन्य शिक्षक बगले झांकने लगे।

तीन प्रयोगशाला तकनीकी सहायक पदस्थ परंतु प्रयोगशालाओं के नाम पर कुछ भी नही
जब एसडीएम ने पूछा की विद्यालय में विज्ञान संकाय है तो उसकी प्रयोगशालाएं कहां पर हैं जब प्रयोगशालाओं की जांच की तो खाली कमरा एवं टूटा फूटा जंग खाया हुआ सामान देखने को मिला जिस पर अनुविभागीय अधिकारी ने संबंध स्टाफ को जमकर डांट लगाई एवं जानकारी ली तो पता चला कि तीन प्रयोगशाला सहायक पदस्थ है एवं एक लैब टेक्नीशियन की तनख्वाह 45000 रुपए के लगभग है। एवं हायर सेकेंडरी के लिए कुल सदस्य शिक्षक 22 हैं।

टीन सेड से बनी खुली दीवालों के बीच पढ़ते हैं बच्चे
बच्चों को बैठने के लिए जहां शासन के निर्देशन के क्रम में सुरक्षित एवं व्यवस्थित कक्षाएं होनी चाहिए परंतु यहां कक्षाओं का आलम ही कुछ और था दो दीवारों के ऊपर टीन शैड रखकर खुले में बच्चों को शिक्षण कराया जा रहा है जो नियम विरुद्ध है।
एसडीएम ने किया रिकॉर्ड जप्त
24 घंटे में प्रबंधक को बालवाड़ी एवं तकनीकी मान्यता प्रस्तुत करने के लिए निर्देश एसडीएम ने मौके पर से समस्त उपस्थिति रजिस्टर एवं अन्य रिकॉर्ड को जप्त कर लिया वहीं लैब को भी तत्काल प्रभाव से सील कर दिया एवं स्कूल प्रबंधक जो उपस्थित नहीं थे उनका 24 घंटे में बालवाड़ी एवं तकनीकी शिक्षा प्रदाय करने की मान्यता एवं शासन द्वारा प्राप्त बजट तथा कैश बुक एवं बिल रजिस्टर संबंधी के कागज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
विस्तृत प्रतिवेदन बनाकर भेजा जाएगा कलेक्टर को
एसडीएम विजय यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टया स्कूल को देखने से लगता है कि यह संस्थाएं केवल अनुदान के दुरुपयोग का अड्डा बनकर रह गई है जहां बच्चों के शिक्षण के नाम पर व्यापक अनियमितताएं एवं भ्रष्टाचार किया जा रहा है। गंभीर अनियमितताओं का विस्तृत प्रतिवेदन बनाकर एसडीएम ने कलेक्टर को भेजने की बात कही।

विज्ञापन

जरूरी खबरें