: आर्टिस्ट रिजवान खान की कलाकृतियों को देख दर्शक बोले ... वाह

Admin Wed, Aug 17, 2022

आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत 14 से 16 अगस्त तक शहर की अग्रवाल धर्मशाला में तीन दिवसीय कला प्रदर्शनी का आयोजन

मुदिता भारद्वाज - भिण्ड

स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में पूरा देश आजादी के अमृत महोत्सव में डूबा हुआ है। आजादी के इस राष्ट्रीय पर्व के उपलक्ष्य में देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर कर देने वाले वीर स्वतंत्रता सेनानियों को चित्रकला प्रदर्शनी द्वारा श्रद्धांजलि दी गयी। भिंड जिले के वरिष्ठ चित्रकार रिजवान खान सर द्वारा इस तीन दिविसिय आर्ट एग्जिबिशन का आयोजन 14 से 16 अगस्त तक हाउसिंग कॉलोनी अग्रवाल धर्मशाला , भिंड में किया गया । इस आर्ट एग्जिबिशन में देश के विभिन्न स्वतंत्रता सेनानियों के चित्रों को रिजवान सर के लगभग डेढ़ सौ से अधिक स्टूडेंट्स द्वारा कैनवास पर उकेरा गया। तीन दिविसिय आर्ट एग्जीबिशन को देखने सैकड़ो की संख्या में लोग आए और आश्चर्य चकित होकर गए कि हमारे भिंड में भी इतने सजीव चित्र उकेरने वाले कलाकार हैं.।
चित्रकला प्रदर्शनी के समापन दिवस के अवसर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत CEO श्री जे के जैन साहब, विधायक पत्नी श्रीमती शैलेश संजीव सिंह कुशवाह, वरिष्ठ पत्रकार गणेश भारद्वाज , कौशल शर्मा, परानिधे भारद्वाज, भाजपा युवा मोर्चा नेता विश्वप्रताप सिंह उर्फ विष्णु , कॉंग्रेस महासचिव राहुल सिंह कुशवाह के कर कमलों द्वारा सभी आर्टिस्ट बच्चों को प्रसस्ति पत्र वितरित कर उनकी कला को सराहा गया। इस अवसर पर समाज सेवी बबलू सिंधी, बॉबी जैन, तिलक सिंह भदौरिया , रानी जैन, सरला जैन वर्षा चौधरी आदि मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहे…
एग्जिबिशन का आयोजन रिजवान खान सर द्वारा, संयोजन माधवी राजेश चौधरी व संचालन मुदिता भारद्वाज द्वारा किया गया…

इन बच्चों ने की भागीदारी....

मोनिका जैन, अंशिका जैन, खुशी जैन, अनुष्का जैन, निकिता जैन, इति जैन, शानू जैन, तनु जैन, लक्ष्मी जैन, भूमि जैन, जिनेश जैन, वंश जैन, यशवी जैन, मोनिका मोना जैन, सिमरन जैन , मुस्कान जैन, शनवी जैन, मान्या जैन, राशि जैन जैन, निर्जरा जैन, श्रेयांस जैन, शुभांशी जैन, दिव्यांश जैन, प्रियंका जुनेजा, प्राची सेंगर, अंशिका जैन, अंशिका दीक्षित, गरिमा दुबे, आशी सोनी,साक्षी गुप्ता, सौम्या मिश्रा, राहुल शिवहरे, अमन वर्मा, शिखर सोनी, नगमा, राईन, हुमायु, इनाब, राशिका जैन, शिवानी सोनी, तनु, गुनगुन जैन, गोपाल सोनी, हर्ष सोनी, विश्वनाथ सोनी, सत्यम वर्मा, मनांश दुबे, मिताली जैन, आयुषी जैन, मनु चौधरी, स्नेहा चौधरी, एंजल गुर्जर, भूमि द्विवेदी, सेजल जैन, महिमा जैन, आरुषि जैन, लावण्या जैन, यावर, रिया जैन, अंशदीप, प्रियांशी जैन…

विज्ञापन

जरूरी खबरें