: सरकारी नौकरी पाकर खिल उठे बेरोजगारों के चेहरे… सिंधिया ने सौंपे नियुक्ति प्रमाणपत्र

राजमाता विज्याराजे सिंधिया कृषि विश्विद्यालय
में आयोजित हुआ रोजगार मेला, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया हुए शामिल, देश भर में 70 हजार बेरोजगारों को भारत सरकार ने दिया रोजगार

ग्वालियर - संवाददाता

राजमाता कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित प्रधानमंत्री रोजगार मेले में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हुए। पूरे देश भर में आज 70 हजार युवाओं को रोजगार मेले में रोजगार मिला है। ग्वालियर में 25 युवाओं को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रोजगार मेले में युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे तो युवाओं के चेहरे सरकारी नौकरी पाकर खिल उठे। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा रोजगार मेले का आज सातवां संस्करण है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सोच और विचारधारा है कि देश में युवाओं को हर महीने 70 हजार लोगों को रोजगार मिले। आज देश में युवाओं को आसानी से रोजगार मिल रहा है निजी क्षेत्र हो या शासकीय क्षेत्र हो सब जगह रोजगार के अवसर किए जा रहे हैं। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रोजगार मेले के बहाने कांग्रेस पर भी निशाना साध दिया उन्होंने प्रियंका गांधी के उन दावों को सिरे से खारिज कर दिया जिनमें प्रियंका गांधी ने देश में बेरोजगारी को लेकर केंद्र पर निशाना साधा था। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा 2014 के पहले, युवाओं को रोजगार के लिए कटारे लगानी पड़ती थी। सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे। लेकिन आज खुद मंत्री नौजवानों को नियुक्ति पत्र बांट रहे। भारत विश्व पटल पर हर क्षेत्र में मजबूती से उभरा है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रोजगार पाने वाले सभी युवाओं को शुभकामनाएं दी हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

प्रधानमंत्री रोजगार मेले में रोजगार पाने वाले युवाओं के चेहरे नियुक्ति पत्र पाने के बाद खिल उठे , उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद भी दिया। 70 हजार लोगों में से सरकारी नौकरी के लिए चुने जाने पर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा, उन्होंने बताया कि कड़ी मेहनत और लगन परिश्रम के बाद उन्हें यह मौका मिला है। युवाओं ने प्रधानमंत्री के रोजगार मेले की भी जमकर तारीफ की। रोजगार पाने वाली अधिकतर युवा किसान और सामान्य परिवारों से ताल्लुक रखते हैं।

ड्रीम प्रोजेक्ट स्वर्णरेखा योजना के लिए 926 करोड़ की स्वीकृति पर सिंधिया ने खुशी की जाहिर

सिंधिया के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वर्णरेखा नदी पर 926 करोड़ की लागत से बनने वाले एलिवेटेड रोड के लिए प्रशासकीय स्वीकृति मिलने पर सिंधिया ने खुशी जाहिर की। सिंधिया ने कहा पहले फेज को मैं खुद मॉनिटर कर रहा हूं। दूसरे फेज की भी स्वीकृति मिली है, इसके जल्द टेंडर जारी होंगे और बहुत जल्द काम शुरू होगा, ग्वालियर को बदलने के लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं। हमारे प्रयास से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के प्रयास से प्रद्युम्न सिंह तोमर नरेंद्र सिंह तोमर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर की प्रयासों से बहुप्रतीक्षित और असंभव कार्य संभव हो पाया है। ग्वालियर में ट्रिपल आईटीएम से लेकर गिरवाई तक स्वर्णरेखा नदी पर शहर की ट्रैफिक लोड को कम करने के लिए एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जा रहा है। दो अलग-अलग फेज में एलिवेटेड रोड का निर्माण होना है। एलिवेटेड रोड के फर्स्ट फेज का काम तेजी से चल रहा है। अब दूसरे फेज की स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर जारी होती उसमें भी गति आएगी। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इसे खुद मॉनिटर कर रहे हैं। सिंधिया की विशेष मांग पर यह एलिवेटेड रोड बनाया जा रहा है।

विज्ञापन

जरूरी खबरें