: सही मार्ग बताने वाला ही सच्चा मित्र : डॉ. शिव प्रताप

Admin Sat, Oct 5, 2024

भारत विकास परिषद शाखा जागृति द्वारा आयोजित गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम सी एम राइज स्कूल में आयोजित

भिंड - संवाददाता

जीवन पथ पर सही मार्ग बताने वाला ही सच्चा मित्र होता है। बच्चों को अच्छे मित्र बनाना बहुत आवश्यक है। मित्र वही बनाने चाहिए जो सत्य और गलत में भेद समझा सके। डॉ शिवप्रताप ने भगवान राम का उदाहरण देते हुए बताया कि उन्होंने निषाद राज , जटायु, सुग्रीव और विभीषण को अपना मित्र बनाया जो कि अर्थ, धर्म काम और मोक्ष के प्रतीक प्रदर्शक थे। डॉ शिवप्रताप भारत विकास परिषद शाखा जागृति द्वारा आयोजित गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम में सी एम राइस विद्यालय में बच्चों को संबोधित कर रहे थे। बच्चों को संबोधित करते हुए शाखा अध्यक्ष कौन सा नगरिया ने कहा कि बच्चे ही देश की भविष्य है उन्हें तन्मयता पूर्वक अध्यन करना चाहिए और गुरुजनों की बात माननी चाहिए। प्रांतीय संयोजक डॉक्टर उमा शर्मा ने "बैठो मत हार के जिंदगी है कम" गीत गुनगुना कर बच्चों को समय की कीमत के बारे में सावधान किया। शाखा सदस्य गगन शर्मा ने कविता "लक्ष्य तूने ही बनाया तो भरोसा खुद पे रख….." का गायन कर बच्चों का प्रोत्साहन किया।
शाखा जागृति के द्वारा उत्कृष्ट 11 छात्रों का सम्मान मेडल और प्रमाण पत्र देकर किया गया। साथ में संस्था के उत्कृष्ट 11 शिक्षकों का सम्मान अंग वस्त्र एवं श्री फल देकर किया गया। इस अवसर पर शाखा समन्वयक धीरज शुक्ला, मनोज दीक्षित, महेंद्र जैन, पुष्पेंद्र जैन, कैलाश नगरिया, देवकांत बरुआ आदि उपस्थित थे।


सम्मानित होने वाले विद्यार्थी

चंचल ओझा, माधव राजपूत, लक्ष्मी शर्मा, तहसीलदार सिंह, राघव शाक्य, जानवी राठौड़, कार्तिक मिश्रा, अंजलि लोधी, संस्कृति, आदित्य सिंह, प्रतिज्ञा जादौन

सम्मानित होने वाले शिक्षक

राजेश प्रताप सिंह, नीता गुप्ता, स्नेह लता बैंस, पुष्पेंद्र पाल सिंह, देवेंद्र कुमार मिश्रा, दिग्विजय सिंह चौहान, सर्वेश बाबू अस्थाना, अंजेश शर्मा, शैली अग्रवाल, देवेंद्र सिंह, पवन सिंह, प्रीति शुक्ला, वशिष्ठ सिंह, कुलदीप शुक्ला।

विज्ञापन

जरूरी खबरें