: विश्व बांग्लादेश की हिंसा पर मौन क्यों,अब कहां गई मानवाधिकार की दुहाई : उपाध्याय

Admin Tue, Dec 3, 2024

https://youtu.be/O2Kpf6tk8ao?si=GddS5g-fifhtwiAp

बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं एवं अल्पसंख्यक समाज पर हमले के विरोध में विशाल मौन रैली एवं जनसभा आयोजित

भिंड - संवाददाता
बांग्लादेश में हिंदुओं एवं सिख, जैन, बौद्ध, अल्पसंख्यक समुदाय पर हो रहे हमले,हत्या,लूट आगजनी, महिलाओं पर अमानवीय बर्बरतापूर्ण अत्याचार,एवं मंदिरों पर हमले के विरोध में सकल हिंदू समाज भिंड द्वारा आज विशाल रैली का आयोजन किया गया। रैली में मातृशक्ति सहित कई सैकड़ा हिंदू संगठन एवं सामाजिक कार्यकर्ता के लोग सम्मिलित रहे। विशाल रैली बद्री प्रसाद की बगिया से प्रारंभ होकर परेड चौराहा बताशा बाजार, गोल मार्केट, सदर बाजार होते हुए खंडा रोड पर समापन किया गया। रैली में सम्मिलित हजारो लोग हाथों में तख्तियाँ लेकर चल रहे थे। तख्तियाँ पर हिंदुओं पर नरसंहार, मानवता पर हमला बांग्लादेश में नरसंहार बंद करो, अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेंगे। प्रताड़ित हिंदू करें पुकार हमारी सुध ले सरकार, जलते मंदिर करें पुकार भूल न आओ अत्याचार आदि नारे लिखे हुए थे।


जनसभा :- खंडा रोड पर आयोजित जनसभा में मुख्य वक्ता मनीष उपाध्याय संगठन मंत्री हिंदू जागरण मंच ने अपने उद्बोधन में कहा कि पिछले कई महीनो से भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में अशांति फैली हुई है। छात्र आंदोलन के नाम पर शेख हसीना की सरकार को हटा दिया गया तभी से हिंदू मंदिरों और हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं हिंदुओं की संपत्ति लूटी जा रही है। महिलाओं के साथ बलात्कार एवं बर्बरतापूर्ण व्यवहार कट्टरपंथियो द्वारा किया जा रहा है वहां की यूनिस सरकार और सेना के समर्थन के कारण हिंदू अल्पसंख्यक समाज बेबस और बेघर होकर संकट में है। हम इस जन आंदोलन के माध्यम से भारत सरकार से मांग करते हैं कि वह बांग्लादेश की कार्यवाहक यूनिस सरकार पर दबाव बनाए और इस मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र में रखें। उन्होंने कहा कि दुनिया में कहीं भी हो रहे धार्मिक अत्याचारों की निंदा करते हैं। और इस जन आंदोलन के माध्यम से सारे विश्व का ध्यान बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिंदुओं पर दिलाना चाहते हैं। हाल ही में इस्कॉन के संत और हिंदू नेता चिन्मय दास को भी देशद्रोह के आरोप में जेल भेज दिया एवं भारत आ रहे इस्कॉन संतो को भी बॉर्डर पर रोक दिया गया। वहां पर भड़की हिंसा के लिए हिंदू समुदाय को जिम्मेदार ठहराते हुए बांग्लादेश सरकार ने सैकड़ो हिंदुओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा इस सामूहिक हिंदुओं की गिरफ्तारी से बांग्लादेश के हिंदू दहशत में है । हिंदुओं पर हो रहे इस अत्याचार को हम बर्दाश्त नहीं कर सकते इसलिए भारत सरकार से यह मांग करते हैं कि जल्द से जल्द हस्तक्षेप कर समस्या का समाधान करें। कार्यक्रम में मंचासीन इस्कॉन के जिले के प्रबंधक श्री नरहरि दास महाराज ने कहा कि हम सनातन धर्म को मानने वाले लोग हैं हम सर्वधर्म सद्भाव में विश्वास करते हैं, फिर हमारे ऊपर अत्याचार क्यों हो रहे हैं…हम सरकार से चाहते हैं कि हम पर हो रहे अत्याचार को रोकने हेतु तुरंत प्रभावी कार्रवाई की जाए। कार्यक्रम में श्रीश्री 108 मोनी महाराज कुंडेश्वर मंदिर एवं समाजसेवी श्री सुरेंद्र चौहान मंचासीन रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नितिन दीक्षित के द्वारा किया गया।

विज्ञापन

जरूरी खबरें