: अमर शहीद स्वतंत्र संग्राम सेनानी चंद्रशेखर आजाद की याद में युवा महापंचायत 23 24 को भोपाल में

Admin Mon, Jul 18, 2022

भिण्ड - संवाददाता

मध्यप्रदेश की माटी में जन्मे वीर सपूत अमर शहीद स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद की 116 वीं जयंती के अवसर पर 23 और 24 जुलाई को भोपाल में आयोजित होने वाली यूथ महापंचायत के लिए आज भिंड जिले के 5 स्क्रीनिंग केंद्रों पर ऑनलाइन पंजीकृत युवा प्रतिभागियों का चयन किया गया। शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्र.01, भिंड केंद्र पर राष्ट्रीय सेवा योजना के संयोजन में प्राचार्य श्री पी.एस. चौहान और जिला नोडल अधिकारी प्रोफेसर श्री हरीशंकर कंसाना के मार्गदर्शन में युवाओं का चयन किया गया। निर्णायक मंडल सदस्य प्रोफेसर श्री इकबाल अली पर्यावरणविद, वरिष्ठ पत्रकार श्री रामानंद सोनी, समाजसेवी शिक्षा शास्त्री श्री आर.एन. तिवारी, प्रोफेसर श्री रामानंद शर्मा और पूर्व एनसीसी अधिकारी व्याख्याता श्री जे.एन. पाठक द्वारा जिला युवा महापंचायत हेतु उपस्थित युवाओं का चयन किया गया, जो 18 जुलाई को राज्य महापंचायत हेतु अग्रणी महाविद्यालय एमजेएस भिण्ड में सहभागिता करेंगे। यहां से 6 से 8 उत्कृष्ट युवाओं का चयन भोपाल में होने वाली युवा महापंचायात के लिए किया जायेगा।
इस दौरान खेल एवं युवा कल्याण विभाग के जिला खेल प्रशिक्षक एवं आनंद विभाग, जिला समन्वयक श्री संजय सिंह एवं श्री अनिल श्रीवास, साधना तोमर भी मंचासीन रहे। संचालन एवं आभार रासेयो कार्यक्रम अधिकारी श्री धीरज सिंह गुर्जर ने किया। चयनित युवाओं में संजयदत्त शर्मा, आशुतोष शर्मा नंदू, निशांत जादौन, मीनाक्षी, हरेकृष्ण शर्मा आजाद, आरती यादव, नीरज, हर्षित यादव, संतोष कुमार, पुष्पा, शिवम, स्वप्निल शर्मा, हर्ष,अभिषेक शाक्य आदि के नाम सम्मिलित हैं।

विज्ञापन

जरूरी खबरें