: युवा लोकतांत्रिक तरीके से रखें अपनी बात, आपके हित में ही होगा हर निर्णय - एसपी भिण्ड
Admin Sat, Jun 18, 2022
गणेश भारद्वाज भिंड
आर्मी भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे नव युवकों द्वारा एम जे एस ग्राउंड में शांतिपूर्ण व लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखते हुए जिलाधीश डॉ सतीश कुमार एस व पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान के समक्ष ज्ञापन दिया गया व शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखी । अधिकारी द्वय द्वारा भी नव युवकों को इस बात का भरोसा दिलाया गया कि उनकी मांगों को उचित मंच पर रखकर विचार करवाया जावेगा। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे किसी भी कीमत पर सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान कर देश को नुकसान पहुंचाने का काम ना करें।
उक्त ज्ञापन के समय कलेक्टर एसपी के अलावा अति. पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार,सीएसपी निशा रेड्डी ,डीएसपी HQ अरविंद शाह उपस्थित रहे। इसके अलावा जिले भर के अनुविभागीय मुख्यालयों पर भी किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना की सूचना सामने नहीं आई कुल मिलाकर कहा जाए तो भिंड जिले में पूर्ण रूप से शांतिपूर्ण माहौल है।
जिले के विभिन्न स्थानों पर तैनात पुलिस
विज्ञापन