: भिण्ड में व्यापक पैमाने पर रेत का अवैध उत्खनन - भाजपा नेता ने खोली पोल
Thu, Dec 9, 2021
भिण्ड - गणेश भारद्वाज
प्रदेश में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ रमेश दुबे ने आज एक बयान जारी कर अवैध उत्खनन के वीडियो और फोटो जारी कर पुलिस अधिक्षक शैलेन्द्र सिंह से भेंट कर कहा है कि भिण्ड जिले की सिन्ध नदी की लगभग डेढ़ दर्जन खदानों से रेत का अवैध उत्खनन निरन्तर होने की खबरें मीडिया के माध्यम से आ रही थीं इसके सत्यापन के लिए सिंध नदी पर अपनी टीम भेज कर फोटो व वीडियो लिए गए , वह सत्य प्रामाणित हुई ।इस अवैध खनन से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह की मंशा पर पानी फिर रहा है।जबकि सभी खदानों से रेत निकालने का ठेका इस समय निरस्त है,और अभी तक किसी कम्पनी को ठेका नही दिया गया है।इसके बावजूद भी सभी खदानों में पनडुब्बियों और मशीनों के माध्यम से रेत निकाला जा रहा है।जिला प्रशासन की उदासीनता और लापरवाही के कारण मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की रेत के अवैध उत्खनन पर रोक लगाने की मंशा पर पानी फेरा जा रहा है।।प्रदेश सरकार की मंशा के विपरीत रेत के 250 से 300 डम्फर प्रतिदिन भिण्ड जिले की सीमा से बाहर अवैध रूप से विक्रय के लिए ले जाये जा रहे हैं,उन्हें पकडा जाए ,कितना भी उच्च स्तरीय दवाब हो लेकिन अवैध रूप से भरे हुए रेत के ओव्हरलोड वाहनों को नही छोड़ा जाए। डॉ रमेश दुबे ने कहा है कि सिंध नदी की बरेठी खुर्द, बछरेटा,खेरिया,कछार,अजीता, खैरोली गोरम,भरौली,मुसावली, मटियावली, मरोड़ी,पर्रायच,अजनार,विरौना, मड़ैयन,खैरा आदि खदानों पर निरन्तर पनडुब्बियों और मशीनों से नदी का रेत निकालकर उसे खोखला किया जा रहा है और करोड़ो रूपये का राजस्व अदा किए बिना सरकार को हानि पहुँचाई जा रही है।जो कि अपराध की श्रेणी में आता है। रमेश दुबे ने कहा कि जहां जहां से रेत की गाड़ियां निकल रही है उन सम्बंधित थानों की जिम्मेदारी तय कर के कार्यवाही होनी चाहिए। वर्तमान में भिण्ड जिले में रेत निकालने का कोई ठेका न होने पर भी रेत का बड़े पैमाने पर खनन होना अत्यंत गंभीर और निंदनीय है।इससे ऐसा प्रतीत होता है कि जिला प्रशासन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुरूप कार्य नही कर पा रहा है। डॉ रमेश दुबे ने कहा है कि इसके सम्बन्ध में जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर कठोर कार्यवाही कर सभी खदानों से उत्खनन रोकने का आग्रह करते हुए वस्तु स्थिति से अवगत कराया जाएगा।डॉ दुबे ने कहा है कि जिला कलेक्टर सभी खदानों के राजस्व अधिकारियों की जिम्मेवारी तय करके रेत का अवैध उत्खनन रुकवायें।वहीं जिला पुलिस अधीक्षक उन सभी थाना प्रभारियों की जिम्मेवारी तय करें जहाँ जहाँ से अवैध ओव्हरलोड रेत से भरे हुए वाहन निकल रहे हैं।उन सभी को रोक कर जप्त किया जाए,कोई कितना भी उच्चस्तरीय दवाब डाले लेकिन उनको किसी भी हाल में छोड़ा न जाये।
भाजपा ने यह सबूत के किए पेश मीडिया के सामने
: सीएम हेल्पलाइन शिकायत निवारण में भिंड स्वास्थ्य विभाग प्रदेश में अव्वल
Sun, Nov 21, 2021
गणेश भारद्वाज - भिंड
क़
सीएम हेल्पलाइन 181 में स्वास्थ्य विभाग भिंड ने शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण करते हुए सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में अव्वल आकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है
ज्ञात हो की सीएम हेल्पलाइन में प्रतिमाह 20 तारीख को गत माह की शिकायतों के संतुष्टिपूर्वक निराकरण के आधार पर सभी विभागों की जिलेवार ग्रेडिंग की जाती है जिसमे पिछले सिंतबर माह की ग्रेडिंग में जिला भिण्ड छटवें स्थान पर आया था जो कि अक्टूबर माह की ग्रेडिंग में प्रदेश में प्रथम पायदान पर आया है
इस उपलब्धि के लिए सीएम हेल्पलाइन नोडल अधिकारी डॉ साकार तिवारी व उनकी सम्पूर्ण टीम की सराहना की जिलाधीश डॉ सतीश कुमार, सीएमएचओ डॉ अजीत मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ अनिल गोयल, डीपीएम राजेश शर्मा, डॉ अवधेश सोनी, डॉ देवेश शर्मा, एम एंड ई ऑफिसर दीपेश दुबे जी, डॉ वरुण, जोगेंद्र राठौर, पुष्पेंद्र, प्रदीप श्रीवास्तव, विवेक शर्मा, प्रतीक मिश्र ने सराहा है
*
टीम जिनकी मेहनत से ये संभव हुआ
*
लहार - डॉ शैलेंद्र पाण्डेय, आशीष यादव , पुष्पेन्द्र
अटेर - डॉ जे एस राजपूत , पुरन हिमकर
रौन - डॉ अंकित चौधरी , आशीष , राकेश इक़बाल विपिन
फूप -- डॉ डीके शर्मा , डॉ निखिल अग्रवाल , विजेंद्र व राहुल
मेहगांव - डॉ मनीष शर्मा , प्रदीप व प्रबल
गोहद - डॉ आलोक शर्मा , वीरेन्द्र संजय मनोरमा
टीम जिला चिकित्सालय भिण्ड -- डॉ अनिल गोयल , दीप्ति , अरविंद
108 प्रभारी जोगेंद्र व हमारे दो सहयोगी राजदीप व अन्वेश
: सामाजिक संस्थाएं रक्तदान शिविर लगाने आगे आएं - डीएम भिण्ड
Sun, Nov 21, 2021
सत्य साईं बाबा के 96 वे अवतरण (जन्मदिवस) दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन, 10 भक्तों ने किया रक्तदान
भिंड ब्यूरो -
भगवान श्री सत्य साईं बाबा के जन्मदिवस पर पूरे भारतवर्ष में एक साथ एक ही दिनांक में श्री सत्य साईं सेवा संगठन द्वारा रक्तदान कार्यक्रम रखे गए जिसमें जिला चिकित्सालय भिंड में सत्य साईं बाबा की चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन जिलाधीश एस सतीश कुमार मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी अजीत मिश्रा सिविल सर्जन डॉ अनिल गोयल डॉ आर एस राजोरिया नितेश अमित जैन ने किया इस अवसर पर रक्तदान दाता और सत्य साईं सेवा समिति की नवजीवन रक्तदान संस्था के सदस्यों को संबोधित करते हुए एस सतीश कुमार ने कहा कि सत्य साईं सेवा संगठन द्वारा रक्त की कमी को देखते हुए रक्तदान शिविर लगवाना बहुत ही पुनीत सेवा कार्य है हमें रक्तदान जरूर करना चाहिए डॉ मिश्रा जी ने कहा कि एक स्वस्थ व्यक्ति वर्ष में 3 बार रक्तदान कर सकता है ब्लड की पूर्ति 72 घंटों में पूरी हो जाती है वह कई लोगों को जीवन दान मिल जाता है क्योंकि रक्त कहीं कारखानों में नहीं बनाया जा सकता रक्तदान करने वालों में प्रमुख रूप से आकाश शर्मा कुमारी, प्रिया पंकज, नीरज अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, अनीता कौशल , उमा देवी, केशव सिकंदर, एड विनोद दीक्षित आदि प्रमुख रूप से थे। कार्यक्रम में सहयोग करने वालों में प्रमुख रूप से राम मोहन अग्रवाल, गणेश भारद्वाज, बबलू सिंधी, पिंकू शर्मा, जे पी अग्रवाल, आर वी एस यादव, महेश बोहरेआदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहेl