गणेश भारद्वाज - भिण्ड
शासकीय माध्यमिक विद्यालय रानी विरगबां में शिक्षक ने जब हेड मास्टर की अनुपस्थिति पर रजिस्टर में प्रश्नवाचक चिन्ह लगाया तो हेड मास्टर साहब इतने बौखलाये कि उन्होंने शिक्षक को जूते मारने और जीप से बाँध कर खींचने की धमकी दे डाली। यह बात क्या बीती 24 जनवरी को घटा और जब यह बातचीत हो रही थी तो एक ग्रामीण ने इस बातचीत का वीडियो बना लिया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। घटना के बाद शिक्षक मनीष मिश्रा के पुत्र देवांश मिश्रा ने जिले के आला अधिकारियों से इस मामले की शिकायत कर हेड मास्टर उदय सिंह यादव पर कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही जिला प्रशासन से अपने पिता की सुरक्षा की मांग भी की है। लेकिन 4 दिन गुजर जाने के बाद भी अब तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही आला अधिकारियों के द्वारा नहीं की गई है जबकि मामला अति गंभीर श्रेणी का है।
https://youtu.be/Xlo0hm1EwCI
वीडियो की जा रही बातचीत अंश -/-
शिक्षक मनीष - पहले आप चलोगे पीछे से हम, आप रास्ता बता रहे हो हम थोड़े ही
हेडमास्टर उदयसिंह - बात कम करियो, बात कौनसे कर रहे ज ध्यान रखना तुम
बात कैसे होएगी, मोहं से नहीं होएगी बात, बात जा से होएगी, जि का है
(नीचे जूते की ओर इशारा करते हुए)
शिक्षक मनीष - जूता, जूता मारोगे मुझे
हेडमास्टर उदयसिंह - अगर तुमने जुबान निकाल दई ना तो इससे बात होएगी अब, ध्यान रखना कौनसे बात कर रहे
(पुनः नीचे जूता की ओर इशारा करते हुए)
एक अन्य शिक्षक - लड़ो नहीं आपस मे
शिक्षक मनीष - मतलब अब हाथापाई पर आओगे आप
हेडमास्टर उदयसिंह - बिल्कुल… नाम उदयसिंह यादव है मेरा, हियन से भिण्ड नहीं पहुंच पाओगे,खडेर के ले जें तुमे, खडेर के जीप से बांध कें और नोकरी कैसे करोगे तुमें हम बताएं, हम हेडमास्टर हैं
शिक्षज मनीष - मैने भी परमीशन ली है भाई
हेडमास्टर उदयसिंह - किससे
शिक्षक मनीष - ली है हमने परमीशन, आप नहीं आये तो मैने लगा दी
हेडमास्टर उदयसिंह - अब टच करो तो लगाओ तुम
शिक्षक मनीष - नॉकरी पर दादागीरी नहीं होना चाहिए,
हेडमास्टर उदयसिंह - अरे दादागीरी दिखाई जाएगी
शिक्षक मनीष - नोकरी पर दादागीरी काहेकी
हेडमास्टर उदयसिंह - तुम प्रभारी हो का, तुम प्रभारी हो स्कूल के
शिक्षक मनीष - मैने भी परमीशन ली
हेडमास्टर उदय सिंह - किससे ली परमीशन
शिक्षक मनीष - मैंने कहा सर ये नही आये हैं तो चार बजे मैंने भी लगा दी
हेडमास्टर उदयसिंह - तुम लगाए लेओ
शिक्षक मनीष - क्यों क्यों नहीं लगाएंगे भाई
हेडमास्टर उदयसिंह - मिश्रा जी अब तुम चुपचाप हो जाओ
शिक्षक मनीष - आप बोल रहे हो मुझसे, मैं जबाब दे रहा हूँ
हेडमास्टर उदयसिंह - अब तुममे परेंगे जूते, विरगवां में नॉकरी करोगे तब, गाड़ी खडेरेगी बिरगवां से भिण्ड तक।
नोट - (आवाज समझ न आने के कारण बातचीत के कुछ अंश विलोपित है। एमपी टुडे 24 ऑनलाइन पोर्टल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है)