भाजपा कार्यकर्ताओं के नामांकन हेतु कलेक्ट्रेट पहुंचकर किया उत्साहवर्धन
भिण्ड, संवाददाता
नगरीय निकाय चुनावों के बीच नामांकन के अंतिम दिन भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ रमेश दुबे भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे एवं भारतीय जनता पार्टी की ओर से नामांकन दाखिल करने वाले कार्यकर्ताओं का नामांकन दाखिल करवाया एवं उनका उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर डॉ दुबे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सकल ब्रह्मांड की सबसे बड़ी पार्टी है जिसके समक्ष कोई भी राजनैतिक दल कोई वजूद नहीं रखता है, विरोधी खेमे लाख कोशिश कर लें लेकिन उन्हें असफलता ही हाथ लगेगी क्योंकि भारतीय जनता पार्टी का एक एक देवतुल्य कार्यकर्ता प्राणपण से नगरीय निकाय चुनावों में पूरे दमखम वे साथ हर बूथ पर डटकर भाजपा के पक्ष में मतदान करवाएगा।
डॉ रमेश दुबे ने कहा भारतीय जनता पार्टी के विशाल परिवार को देखकर ही विपक्षी दल अपना अस्तित्व समेटने में लग जाते हैं, ऐसे में नगरीय निकाय में अन्य दलों की क्या हालत होने वाली है उसे समझा जा सकता है, भिण्ड जिले के हर निकाय में भारतीय जनता पार्टी की परिषद का गठन होगा ये जनता के रुख को देखते हुए तय हो चुका है।
इस अवसर पर डॉ दुबे ने प्रशासनिक अधिकारियों से निर्वाचन विषयक व्यवस्थाओं एवं निष्पक्ष चुनावों को सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की एवं भयमुक्त मतदान कराने हेतु प्रशासन को कहा।
इस अवसर पर अनिल कटारे , रामदास सोनी एडवोकेट, शिव कुमार राजौरिया,उदयवीर सिंह, राधामोहन चौबे, रमन जी, राजवर्धन, शैलेन्द्र, सतीष सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।