: स्कूलों में मिले ताले बंद शिक्षक गायब, दो की सेवाएं समाप्त!
Tue, Jan 7, 2025
अनुपस्थित शिक्षकों का किया वेतन राजसात लापरवाह अतिथि शिक्षकों को हटाने के दिए निर्देश
भिंड - संवाददाता
सोमवार को अनुभागीय दंडाधिकारी विजय यादव ने दबोह ,आलमपुर क्षेत्र में स्कूलों का भ्रमण किया एवं शिक्षा की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया, जिसके क्रम में एसडीएम ने बड़ा गांव नंबर दो माध्यमिक विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय ,ग्राम धोरका माध्यमिक विद्यालय एवं जखोली हाई स्कूल का निरीक्षण किया। इस दौरान sdm श्री यादव को कई स्कूलों में ताले लटकते मिले। एसडीएम ने जहां एक और स्कूल के हेडमास्टर और शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करवाए हैं वहीं अनुपस्थित दो अतिथि शिक्षकों की सेवाएं समाप्त करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।
FLN किट ही नहीं खोली गई तो वही कक्षा छठवीं के बच्चे सामान्य सी परिभाषा नहीं बता सके
सर्वप्रथम एसडीएम लहार बड़ागांव माध्यमिक विद्यालय नंबर दो पहुंचे जहां 11:35 पर स्कूल में ताला लगा हुआ मिला उक्त लापरवाही को देखते हुए एसडीएम ने हेड मास्टर अजमेर सिंह को नोटिस जारी कर 48 घंटे में जवाब मांगा है
बड़ागांव प्राइमरी सभी शिक्षक उपस्थित मिले परंतु यहां कुल दर्ज 99 बच्चों के विरुद्ध मात्र 10 बच्चे उपस्थित मिले एसडीएम ने जब बच्चों के शिक्षण के लिए दी की गई FLN किट के बारे में जानकारी ली तो स्कूल में किट उपलब्धि थी परंतु आज दिनांक तक उसे खोला तक नहीं गया शासन द्वारा बच्चों के शिक्षण को बेहतर करने के लिए दिए जाने वाला सामान जनवरी में पैक रखा हुआ मिला बच्चों का शैक्षणिक स्तर भी अत्यंत न्यून पाया गया वही 30 दिसंबर की स्थिति में 45 बच्चों के मध्यान भोजन की जानकारी भेजी गई जबकि रजिस्टर में 30 बच्चे ही उपस्थित मिले अर्थात उपस्थिति से ज्यादा हाजिरी भेजने का मामला सामने आया जिस पर एसडीएम ने गंभीर नाराजगी व्यक्त करते हुए चारों शिक्षक एवं शिक्षिकाओं सीमा शाक्य, प्रीति पटवा कीर्ति ,गौरव एवं जितेंद्र सिंह कौरव को नोटिस जारी कर 48 घंटे में जवाब मांगा है मुकेश दूरबार एवं नरेंद्र सिंह कौरव जन शिक्षक को भी नोटिस जारी कर 48 घंटे में जवाब मांगा है
दो अतिथि शिक्षकों को सेवा से पृथक करने के लिए निर्देश
जहां एक और बेरोजगार युवक युवती शासन से रोजगार की मांग करते हैं एवं जब रोजगार मिल जाता है तो अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन नहीं करते हैं इसी क्रम में बड़ा गांव नंबर दो जहां स्कूल बंद मिला में पदस्थ अतिथि शिक्षक नितिन गुप्ता एवं धोरका माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ बिना सूचना अनुपस्थित लापरवाह अतिथि शिक्षिका अंजनी गुर्जर को तत्काल पद से पृथक करने के निर्देश दिए हैं । ग्रामीणों ने बताया कि उक्त शिक्षिका स्कूल में नहीं आती हैं ग्राम जखोली माध्यमिक विद्यालय की हेड मास्टर अनिल कुमार श्रीवास्तव को भी नोटिस जारी कर बच्चों के न्यून शैक्षणिक स्तर पर जवाब मांगा है
एसडीएम खुद बने शिक्षक और बच्चों को पढाया
ग्राम धोरका के माध्यमिक विद्यालय एवं हाई स्कूल जखोली में एसडीएम ने लगभग 1 घंटे से अधिक बच्चों को पढ़ाया जहां उन्होंने कक्षा छठवीं और सातवीं के बच्चों को विज्ञान विषय में संतुलित आहार पर एवं कक्षा आठवीं के बच्चों को सौरमंडल एवं ग्रह नक्षत्रों की स्थिति के बारे में पढाया ।
: बड़े साहब तो बड़े साहब, छोटे साहब सुभानल्लाह!
Mon, Jan 6, 2025
कलेक्टर संजीव कुमारश्रीवास्तव के द्वारा जेसीबी मशीन पकड़े जाने के बाद अब लहार SDM विजय यादव की बड़ी कार्यवाही
अवैध मिट्टी उत्खनन परिवहन करते हुए 01 जेसीबी और 05 ट्रैक्टर एसडीएम ने पकड़े
भिंड - संवाददाता
जिला कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव के द्वारा रेत माफिया पर कमान कसने के बाद लहार के अनुविभागीय अधिकारी विजय यादव के द्वारा भी मिट्टी माफिया पर कमान कसने का काम किया गया है। एसडीएम लहार विजय सिंह यादव ने ग्राम बिरखडी तहसील रोन में अवैध मिट्टी उत्खनन व परिवहन करते हुए मौके से पांच ट्रैक्टर और एक जेसीबी को पकड़ा मौके पर कार्रवाई करते हुए एसडीएम में सभी वाहनों को तहसीलदार श्रीनिवास शर्मा की उपस्थिति में पुलिस बल की सहायता से थाना रोन में रखवाया है। अगर इसी तरह की करवाई जिले के अन्य अनुविभागीय अधिकारियों द्वारा भी की जाने लगे तो जिले से रेत और मिट्टी माफिया को पूरी तरह सेरी निस्तानाबुद किया जा सकता है।
शासकीय भवन निर्माण में मिट्टी भराव का उत्खनन करता ने दिया हवाला
एसडीएम लहार जब ग्राम बिरखेड़ी में उत्खनन स्थल पर पहुंचे तब वहां एक जेसीबी एवं पांच ट्रैक्टर लगातार मिट्टी का उत्खनन कर मिट्टी का परिवहन कर रहे थे प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 40 ट्रैक्टर मिट्टी वहां से उत्खनन करके ले है जा चुकी थी एसडीएम लहार ने उत्खनन करता से पूछा किस शासकीय भवन का निर्माण चल रहा है जिसमें भराव के लिए मिट्टी की आवश्यकता है अनुमति मांगने पर वह नहीं दिखा पाए इसकी तस्दीक एसडीएम ने मौके पर से ही खनिज विभाग से फोन पर जानकारी लेकर ली, खनिज विभाग द्वारा बताया गया किसी प्रकार की कोई भी अनुमति उक्त स्थल से मिट्टी उठाव कि नहीं दी गई है
खनिज विभाग को दिए भूमि धारक पर प्रकरण बनाने के निर्देश
एसडीएम लहार ने खनिज विभाग को निर्देश दिए कि जिस प्राइवेट भूमि धारक के द्वारा बिना शासन की अनुमति के अपनी भूमि पर से मिट्टी के अवैध उत्खनन एवं परिवहन की अनुमति प्रदान की है वह नियम बिरूध है एवं उक्त भूमि धारक के विरुद्ध नियम अनुसार खनिज एक्ट में प्रकरण दर्ज करें एवं ज़ब्त किए गए वाहनों पर विधिवत प्रकरण बनाकर कलेक्टर कार्यालय की ओर अग्रेषित करें।
: 25 वर्षों तक देश की सीमाओं की रक्षा कर घर लौटे कैप्टन बृजेश सिंह का आत्मीय स्वागत...
Thu, Jan 2, 2025
सेवा निवृत्त होने पर पूर्व सैनिक संघ ने किया आत्मीय स्वागत
भिंड - संवाददाता
' देश भक्तों की धरा, भिंड के अनेकों लाल आज देश की सीमाओं की रक्षा में प्राणप्रण से जुटे हुए हैं। हजारों सैनिक रिटायर्ड होकर घर वापस आ गए हैं। गुरुवार को एक ऐसे ही सेना की सर्विस से सेवा निवृत होकर आने वाले आर्मी जवान कैप्टन सूबेदार सिंह का घर वापसी पर भूतपूर्व सैनिक संघ के द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया।
2 जनवरी 2025 को कैप्टन ब्रजेश सिंह राजावत ग्राम लहरौली हाल आईटीआई रोड भिंड अपनी सेना में सेवा कार्य काल पूरा कर आज अपने परिवार के साथ सम्मिलित हुऐ। कैप्टन ब्रजेश सिंह राजावत दिसम्बर 1995 मे सेना में भर्ती हुए थे। सेना में बहुत दुर्गम इलाकों में सेवाओं के साथ एक अच्छे सैनिक का उदाहरण दिया है । उनके बड़े दोनों भाई भी सेना में थे। आज उनका समस्त परिवार उनका बहुत खुश है। भिंड पहुँचने पर पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष राकेश सिंह कुशवाह एवं पूर्व सैनिक संघ के सभी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत समारोह किया।
इस मौके पर संरक्षक हुकुमसिंह, कार्य कारणी अध्यक्ष अजमेर सिंह, संगठन मंत्री प्रताप भान सिंह, कैप्टन जोमन सिंह, मिडिया प्रभारी पुष्प राज सिंह, हवलदार राम लक्षमन सिंह, राजाराम सिंह, सूबेदार अरविंद सिंह आदि भारी संख्या में सैनिक स्वागत समारोह ने सम्मिलित हुए।