आलमपुर थाना क्षेत्र कस्बे से बीते रोज रवि कुशवाहा की दुकान से चोरी हुए थे 4:30 लाख से अधिक की कीमत के 43 एंडॉयड मोबाइल, गल्ले से चोरी हुआ 1100 भी बरामद
आलमपुर - भिण्ड
संवाददाता
एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान पुलिस कमलेश कुमार खरपूसे अधीक्षक भिण्ड के निर्देशन तथा एसडीओपी अवनीश बंसल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आलमपुर निरीक्षक केदारसिंह यादव द्वारा दिनांक 17-18 अगस्त 22 की दरमियानी रात कस्बा आलमपुर अन्तर्गत रवि कुशवाहा की दुकान का ताला तोडकर अज्ञात चोरों द्वारा दुकान में रखे 43 एंड्रोईड मोबाईल फोन कीमती 445450/ रुपये एवं गुल्लक में रखे 5-10 रु के सिक्के कुल 1115/ रूपये का सामान चोरी कर लिया गया था, जिस पर से अपराध क्र. 92/2022 धारा 457,380 भादवि का कायम कर थाना प्रभारी आलमपुर इंस्पेक्टर केदारसिंह यादव मय हमराही फौर्स के द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीव्ही फुटेज को बारीकी से देखा व फुटेज में आये 02 अज्ञात चोर अपने मुंह पर कपड़ा बांधे हुये थे, उस फुटेज को अपने मोबाईल में लेकर अपने मुखबिरों को दिखाया उक्त हुलिया के आधार पर मुखबिरों द्वारा बताया कि दोनों व्यक्ति थाना सेवढा क्षेत्र, जिला दतिया के लगते है बाद हुलिया व कपडों व जूता चप्पल के आधार पर उक्त संदेहियों की तलाश कर 24 घंटे के अन्दर 02 आरोपीगणों को गिरफ्तार किया जाकर घटना में प्रयुक्त एक लोहे का सब्बल एवं बाइक एचएफ डीलक्स क्र.MP32MK3766 कीमती 60 हजार रुपये एवं चोरी गया कुल मसरूका 4 लाख 46 हजार 565 रुपये का संपूर्ण सामान जब्त करने में सफलता प्राप्त की गई।
पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान द्वारा इस सराहनीय कार्य के लिये थाना प्रभारी आलमपुर और उनकी टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है।
इस सफलता में थाना प्रभारी निरीक्षक केदार सिंह यादव, एसआईरामशरण शर्मा, एएसआई हुकमसिंह चौधरी, मुकेश कुमार, सुरेन्द्र वर्मा, कृपाराम प्रजापति, राजकुमार बिजेन्द्रसिंह, नारायणसिह, रामगोपाल, प्रदीप सिध्दांत कौरव, मंगल, लाली प्रजापति, कन्हैयालाल, अनुराग व किलोल,की सराहनीय भूमिका रही है।