गीतांजलि गार्डन में स्वदेशी जागरण मंच ने स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत किया उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन, खचाखच भरा मुख्य हॉल तो प्रोजेक्टर लगाकर दूसरे हॉल में बिठाने पड़े लोग
गणेश भारद्वाज - भिण्ड
स्वदेशी जागरण
स्वदेशी की पतवार पर सवार होकर उद्यमिता और सहकारिता के बल पर हमें राष्ट्र का सर्वांगीण विकास करना है इस राह पर चलकर राष्ट्र के युवा बेरोजगारी के दंश पर विजय प्राप्त कर सकते हैं उक्त उद्गार स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय सह संगठक आर्थिक विशेषज्ञ सतीश कुमार ने गीतांजलि गार्डन में स्वदेशी जागरण मंच की जिला इकाई द्वारा आयोजित सम्मेलन में मुख्य वक्ता के तौर पर व्यक्त किये।
इस उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन की अध्यक्षता कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने के द्वारा की गई। मंच पर मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय सांसद संध्या राय, विशिष्ट अतिथि स्वदेशी जागरण मंच की महिला कार्य प्रमुख डॉ. प्रतिभा चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सिंह, उद्योगपति आरपी माहेश्वरी, प्रांत संयोजक राकेश शर्मा मौजूद रहे। आर्थिक विशेषज्ञ श्री संतीश ने आगे कहा कि भारत में 37 करोड़ युवा 15 से 29 वर्ष आयु के हैं जबकि चीन में 27 करोड़ हैं। अमरीका की कुल आबादी 34 करोड़ है। गर्व की बात यह है कि भारत की मध्यमान आयु 29 वर्ष है। इस युवा शक्ति को हमने अपना ग्रोथ इंजन माना है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के लिए खान-पान से लेकर पहनावे तक स्वदेशी को ही अपनाना होगा। हम सहकारिता की तरफ जितना शीघ्र आएंगे उतना अच्छा है। मुख्य अतिथि सांसद संध्या राय ने कहा कि भारत देश के युवाओं को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने के लिए भारत सरकार तमाम योजनाओं को संचालित कर रही है बस इन योजनाओं का ग्रह ही बनकर युवाओं को देश की तरक्की में भागीदार बनना होगा।
सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे जिलाधीश डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि रोजगार सृजन के लिए प्रत्येक जिले में केन्द्र स्थापित किए गए हैं। इसी श्रृंखला में आईटीआई भिण्ड में भी केन्द्र शुरू हुआ है। युवा उसका लाभ उठाएं। प्रारंभ में प्रदेश संगठन मंत्री केशव दिवोलिया ने स्वदेशी जागरण मच की रूपरेखा रखी। कार्यक्रम का संचालन नीरज शर्मा एवं कुलदीप कुशवाह के द्वारा किया गया। अंत में आभार प्रदर्शन स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक संतोष राजोरिया ने किया। कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अवधेश सिंह कुशवाह, कोकसिंह नरवरिया, रविसेन जैन, पूर्व विधायक मुन्ना सिंह भदौरिया, प्रदेश महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष कृष्णकांता तोमर, रिपुदमन मिश्रा, मनीष ओझा, भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष आभा जैन, पूर्व अध्यक्ष सीमा शर्मा, स्नेहलता भदौरिया, पिंकी शर्मा सहित अधिकाधिक सख़्या में महिलाएं मौजूद रही।
स्वदेशी भारत अभियान रोजगार सृजन का सरल माध्यम…
स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय सह संगठक सतीश कुमार ने सर्किट हाउस के पास बाईपास रोड स्थित चौधरी दिलीप सिंह विधि महाविद्यालय में रोजगार सृजन केन्द्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर आरपी माहेश्वरी, श्रीमती प्रतिभा चतुर्वेदी, केशव दिवोलीया, प्रांत संयोजक राकेश शर्मा सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।
सफल उद्यमियों का किया सम्मान
स्वदेशी जागरण मंच द्वारा जिले में स्वयं का उद्योग स्थापित करने वाले सफल उद्यमियों को सम्मानित किया गया। इनमें अटेर विकासखंड के ग्राम मनेपुरा निवासी अनुराग बोहरे सेनेटरी नेपकिन, देवेन्द्र राजावत बरुआ नगर भिण्ड संस्कृति अगरबत्ती, श्रीमती रेखा शुक्ल सेनेटरी नेपकिन निर्माण इकाई, संतोष राजोरिया गजानन आयुर्वेद, मायादेवी बघेल प्रज्ञा स्व-सहायता समूह, श्रीमती रजनी राजावत, उमा शर्मा शक्ति का सम्मान अतिथियों द्वारा किया गया।
अंतिम पंक्ति में बैठे दिखे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश सिंह चतुर्वेदी इस सम्मेलन में दर्शकों के बीच अंतिम पंक्ति में बैठे देखें। बहुत लोगों के बीच इस बात की काफी चर्चा है यहां बता दें कि चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी की पत्नी प्रतिभा चतुर्वेदी स्वदेशी जागरण मंच की प्रदेश इकाई की मुख्य पदाधिकारी है।