: कोटवाली पुलिस ने 5 बाइक चोर पकड़े, 9 बाइक बरामद
Thu, Jun 23, 2022
भिण्ड - गणेश भारद्वाज
थाना सिटी कोतवाली जिला मे हो रही मोटर सायकल चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने की प्रक्रिया में हुए किया पांच आरोपियों को गिरफ्तार, चोरी गई 9 मोटर सायकल बरामद
श्रीमान सैलेन्द्र सिंह चौहान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला भिण्ड के निर्देशन एवं श्रीमान कमलेश कुमार पुलिस अधीक्षक महोदय भिण्ड व निगा रेड्डी नगर पुलिस अधीक्षक महोदय जिला भिण्ड के मार्ग दर्शन मे माना प्रभारी सिटी कोतवाली के नेतृत्व में एसआईटी टीम के प्रभारी उपत्तिरी रविन्द सिंह तोमर की संयुक्त कार्यवाही में दिनांक दिनांक 22.06 22 को मुखबिर की सूचना पर से शहर भिण्ड के अलग- अलग स्थान एमजेएस कॉलेज के पास नम्बर 2 स्कूल के पास एवं गौरी किनारा से पांच मोटर साईकिल चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 9 मोटर साइकिले जस की गई।
1- दिनांक 14.06.22 को फरियादी अन्ताप खान निवासी राकेश चौधरी पेट्रोल पम्प के पास गौरी किनारा रोड भिण्ड ने उपस्थित थाना आकर अपनी मोटर सायकिल होण्डा लीवो 110 सीसी क्र. एमपी30एमएल0317 को किसी अज्ञात चोर द्वारा घर के दरवाजे के सामने से चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट की जिस पर अपराध के 245/22 धारा 379 भादवि का कायम किया गया।
2- दिनांक 20.06.22 को फरियादी अवधेश सिंह भदौरिया निवासी मकान न 310 हाउसिंग कालोनी भिण्ड ने वाटरवर्क्स भिण्ड से मोटरसाईकिल हीरो रुपलेण्डर आईस्मार्ट लाल रंग की क्र. MP30ML 0814 को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट की जिस पर अपराध क्र.258/22 धारा 379 भादवि का कायम किया गया।
3- दिनांक 21.6.22 को फरियादी सुनील यादव निवासी अहिरन टोला पुरानी बस्ती भिण्ड ने उपस्थित थाना आकर किसी अज्ञात चोर द्वारा पर के सामने से टीव्हीएस अपाचे मोटर साईकल चोरी कर से जाने की रिपोर्ट की जिस की रिपोर्ट पर अपराध क्र.259/22 धारा 379 भादवि का कायम कर किया गया। 4- हीरो स्प्लेटर काले रंग की जिसका चैचिस नम्बर MBLHAW089KHM01978 थाना देहात जिला भिण्ड
की,
बजाज प्लेटीना काले रंग की जिसका चैचिस नम्बर MD277AXXMWD27238 थाना गोहद जिला भिण्ड जस किया गया मशरुका कुल कीमती (चार लाख पचास हजार रुपये )
डिस्कवर 135 CC लाल काले रंग की जिसका चैचिस नम्बर MD2DSINZ2PCM74434
टीव्हीएस अपाचे 160 CC सफेद रंग की जिसका चैचिस नम्बर MD634BE49HZB0373) 3. हीरो आईस्मार्ट लाल रंग की जिसका चैचिस नम्बर MBLHA124CF9M02843 4. हीरो एचएफ डिलेक्स काले रंग की जिसका चैचिस नम्बर एवं इन्जन नम्बर सुर्वे हुए है।
हीरो स्प्लेडर काले रंग की जिसका चैचिस नम्बर MBLHAW089KHMD1978 6. हीरो पैशन प्रो लाल रंग की जिसका चैचिस नम्बर MBLHA10AWDGG08667
बजाज प्लेटीना काले रंग की जिसका चैचिस नम्बर MD2A76AY5ARA69124
बजाज प्लेटीना काले रंग की जिसका चैचिस नम्बर MD277AXXMWD27238
होण्डा लीवो काले रंग की जिसका चैचिस नम्बर ME4/C713DG TO12264
टीम जिसके द्वारा कार्यवाही की गई निरीक्षक जितेन्द्र सिंह मावई, एसआईटी टीम उपनिरी. रविन्द्र
सिंह तोमर उपनिरी, अतुल भदौरिया, उपनिरी आलोक तोमर, प्रधान आरक्षक 597 सतेन्द्र सिंह बार 1373 दीपक सिंह आर. 309 अभिषेक सिंह एवं थाना सिटी कोतवाली के उपनिरी, आशीष यादव, उपनिरी रचि तोमर, सउनि रघुवीर सिंह, सउनि नरेन्द्र सिंह चौहान, प्रधान आर. 1136 अवधेश चौहान, प्रधान आर.331 जितेन्द्र यादव, प्रधान आर 461 त्रिवेन्द्र सिंह प्रधानआर 665 कमल सिंह, प्रधान आर 87 गौरव मिश्रा, आर. गिर्राज यादव, आर. 201 सुशील शर्मा, आर. चालक अभिषेक शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।
: चम्बल के पचनद पर हुआ कटहल महोत्सव का आयोजन...
Wed, Jun 22, 2022
चंबल के इस इलाके में कटहल की पैदावार खूब होती है। इस तरह यह आयोजन कटहल की पैदावार को बढ़ाने का भी संदेश दे रहा है। महोत्सव में कटहल के लजीज व्यंजन का लुत्फ उठाने की भी व्यवस्था की गई है। महोत्सव में कई प्रदेशों से लाए गए कटहल की प्रदर्शनी लगाई गई
पचनद (इटावा) से गणेश भारद्वाज व शाह आलम की लाइव रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के इटावा और औरैया जिले की सीमा पर आकर्षक पर्यटन क्षेत्र पचनद पर शनिवार से लेकर सोमवार तक तीन दिवसीय कटहल महोत्सव का आयोजन किया गया। पंचनद पर कटहल महोत्सव का आयोजन माहौल में एक अलग ही रंग भर रहा है। इटावा-औरैया जिले की सीमा पर पांच नदियों के संगम पर इन दिनों कटहल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। चंबल महोत्सव द्वारा आयोजित इस तीन दिवसीय आयोजन का शनिवार को विधिवत प्रारंभ कर सोमवार को समापन किया गया।
कभी दहशत का पर्याय रहा चंबल का इलाका इन दिनों पर्यटकों से गुलजार है। चांदी सी चमकती रेत पर पर्यटकों के तंबू लगे हुए हैं। दरअसल, देश दुनिया में चंबल की छवि को बदलने के लिए यह आयोजन चंबल फाउंडेशन की एक पहल है। फाउंडेशन चंबल की सकारात्मक पहचान विश्व के सामने लाने को कई वर्षों से अथक प्रयास कर रहा है। चंबल पर्यटन मुहिम के तहत यमुना, चंबल, सिंध, क्वारी और पहुज नदी के संगम पर जहां कभी दिन में भी लोग जाने से कतराते थे, वहां का माहौल बदला नजर आ रहा है। चंबल की खूबसूरती को निहारने दूर दराज से सैलानी पहुंच रहे हैं। पांच नदि.यों के संगम के कारण यहां दूर तक फैली जलराशि तो है ही, नरम रेत का अहसास भी मिल रहा है। घटियाल और जलीय जीवों की बहुलता से कई दर्शनीय नजारे भी हैं। साथ ही, फाउंडेशन ने यहां रात्रि में रुकने और सूक्ष्म राफ्टिंग का भी इंतजाम किया है। रात में संगीत की महफिल भी लगती है। पहली बार हो रहे इस आयोजन महिला-पुरुष पर्यटक कैंपों में रात भी बिता रहे हैं। चंबल के इस इलाके में कटहल की पैदावार खूब होती है। इस तरह यह आयोजन कटहल की पैदावार को बढ़ाने का भी संदेश दे रहा है। महोत्सव में कटहल के लजीज व्यंजन का लुत्फ उठाने की भी व्यवस्था की गई है। महोत्सव में कई प्रदेशों से लाए गए कटहल की प्रदर्शनी लगाई गई है। यहां चंबल के बीहड़ में पैदा हुआ सबसे बड़े आकार का कटहल भी देखने को रखा गया है। करीब पौने चार फीट लंबा यह कटहल २३ किलो वजन का है। वहीं थाईलैंड का रंगीन कटहल भी देखने को रखा गया है। कटहल की पूरे विश्व में मांग को देखते हुए बीहड़वासियों से इसका पौधा लगाने की अपील भी की जा रही है। विश्व के तमाम देशों में पका कटहल खाने का चलन है मगर, चंबल में पका कटहल नहीं खाया जाता है। महोत्सव में पके कटहल को खाने के बारे में भी बताया जा रहा है। पक्के कटहल का स्वाद केला और अन्नास के स्वाद जैसा होता है। महोत्सव में योग भी कराया जा रहा है। रविवार को पंचनद योग महासंगम की संयोजक स्वेच्छा दीक्षित ने चंबल की रेत में योग के विविध आसन कराए। दस्यु सरगना रहे सलीम गुर्जर उर्फ पहलवान के गांव के नजदीक सिंध नदी में राफ्टिंग की गई। सिंध नदी का प्रवाह यहां तेज होने से राफ्टिंग रोमांच से भर देती है। चंबल परिवार प्रमुख शाह आलम राना ने बताया, सिंध नदी में राफ्टिंग का यह सफल प्रयोग सूबे की पहली राफ्टिंग के लिए जानी जाएगी। पचनद के किनारे यह पहला आयोजन ही बहुत कुछ कहता है। यह भविष्य की वह तस्वीर भी दिखाता है जिस पर बीहड़वासी आने वाले दिनों में गर्व कर सकेंगे। नदी, बीहड़ और प्राकतिक नजारों के आग्रही को एक बार यहां जरूर आना चाहिए।
: नेता प्रतिपक्ष ने प्रत्याशियों से बॉन्ड से भरवाने की कार्रवाई को बताया असंवैधानिक और अवैध
Tue, Jun 21, 2022
नेता प्रतिपक्ष ने भिण्ड कलेक्टर की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल
ग्वालियर - ब्यूरो
डॉक्टर गोविंद सिंह नेता प्रतिपक्ष मध्यप्रदेश विधानसभा
मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डाक्टर गोविन्द सिंह ने नगरीय निकाय चुनाव में भिण्ड कलेक्टर की तानाशाही को लेकर कड़ा ऐतराज जताते हुए चेतावनी दी है कि भिण्ड कलेक्टर भाजपा के एजेण्ट बनकर काम करना बन्द करें अन्यथा उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। दरअसल नेता प्रतिपक्ष ने आज यह बात नगरीय निकाय चुनाव के दौरा कांग्रेस के प्रत्याशियों से बांड के रुप में 25-25 हजार की रकम जमा कराने को लेकर कही। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में निर्वाचन आयोग ने किसी जिले में इस तरह की अवैध वसूली के निर्देश नहीं दिए है। लेकिन भिण्ड कलेक्टर स्थानीय भाजपा नेताओं के हाथ की कठपुतली बनकर इस तरह की अवैध वसूली के जरिए कांग्रेस प्रत्याशियों पर दबाव बनरा रहे हैं। कलेक्टर की इस कार्यप्रणाली के कारण गरीब प्रत्याशी चुनाव न लड़ने की बात कहने लगे हैं।
नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने भारतीय जनता पार्टी को युवाओं का दुश्मन बताया है। साथ ही कहा है कि वह युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। भाजपा चाहती है कि नौजवान गरीबी, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार में उलझे रहें। साथ ही कैलाश विजयवर्गीय के बयान कि अग्निवीरों को बीजेपी कार्यालय पर नौकरी देंगे पर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि भाजपा के बेरोजगार हुए विधायक को चौकीदारी के लिए रख लें। मैं अपनी संस्थाओं पर भी नौकरी पर रख सकता हूं।
मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह भोपाल से ग्वालियर लौटे और अपने ग्वालियर निवास अनुपम नगर में पत्रकारों से बातचीत की है। प्रदेश के हालात पर नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के कुशासन से जनता त्रस्त है। नगरीय निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी द्वारा धनबल और सत्ता का दुरुयोग किया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी के मंत्री व नेता लगातार आचार सहिंता का उल्लंघन कर रहे हैं। घोषणा के बाद भी शिवराज सिंह ने अपराधिक किस्म के लोगों को टिकट का वितरण किया है। जब मैंने भोपाल में यह मुद्दा उठाया तब दो लोगों के टिकिट वापस कराए गए। मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से अपील करता हूं कि राजनीति में चाल चरित्र चेहरा एक होना चाहिए। कथनी और करनी में फर्क ना हो। आपने जो घोषणा की है अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई हो, लेकिन उनको टिकिट देकर प्रजातंत्र की हत्या ना होने दें।
अग्निपथ पर भी मुखर नेता प्रतिपक्ष
अग्निपथ योजना को लेकर देश में हो रही हिंसा पर नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी युवाओं की दुश्मन है। आज उनका भविष्य खराब करने की योजना है। नौजवानों को लालच देकर 4 साल बाद बर्बाद करने का षड्यंत्र है भारतीय जनता पार्टी का, जिससे नौजवान गरीबी, बेरोजगारी, भ्र्ष्टाचार में उलझे रहे।