जिले में 17 सौ से अधिक शासकीय स्कूलों में पदस्थ अधिकांश शिक्षक नहीं दर्ज कर रहे ऑनलाइन उपस्थिति
,
गणेश भारद्वाज - भिण्ड
शिक्षा विभाग अपने शासकीय स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति शत-प्रतिशत करने के लिए ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करवाना प्रारंभ किया। इसके लिए एम शिक्षा मित्र एप पर उपस्थिति दर्ज करने के निर्देश उच्च अधिकारियों के द्वारा कई बार दिए गए। भोपाल से लेकर भिंड के शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कई बार प्राचार्यों व हेडमास्टर्स को पत्र लिखें। शिक्षकों से आवाहन किया कि वे अपनी हाजिरी ऑनलाइन एम शिक्षा मित्र एप्प के माध्यम से प्रतिदिन अवश्य लगाएं। लेकिन जिले में आज भी 90 फ़ीसदी से अधिक शालाओं में शिक्षक इस एप्प का उपयोग न करते हुए शासकीय आदेशों का लगातार उल्लंघन करने में जुटे हुए हैं।
एम शिक्षा मित्र एप्प ऑनलाइन हाजिरी लगाने को लेकर तमाम तरह की बहानेबाजी शिक्षक करते हैं जैसे कि उनके पास एंड्रॉयड मोबाइल नहीं है,जहां स्कूल है वहां इंटरनेट नहीं है, मोबाइल है पर इंटरनेट का खर्चा कौन देगा, इत्यादि। बहानेबाजी करके शिक्षक ऑनलाइन हाजरी भरने से बचने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। शुरुआती दौर में कुछ शिक्षक संगठनों ने भी इस एप्प का विरोध किया लेकिन अच्छी बात यह है कि वर्तमान में संगठन इस एप्प का विरोध नहीं कर रहे हैं। अब तो जो शिक्षक अपने कर्तव्य का ठीक से पालन नहीं करना चाह रहे हैं वहीं इस एप्प से दूरियां बनाए हुए हैं। हाल ही में 25 अगस्त 2022 को एक बार फिर से जिला शिक्षा अधिकारी हरिभुवन सिंह तोमर के द्वारा जिले के समस्त विद्यालय के प्राचार्य और हेड मास्टर्स को पत्र लिख चुके हैं कि वह अवश्य रूप से अपनी ऑनलाइन हाजिरी एम शिक्षा मित्र एप के माध्यम से ही लगाएं, लेकिन बाद इसके बड़ी संख्या में शिक्षकों के द्वारा एम शिक्षा मित्र एप्प का उपयोग जिले में नहीं किया जा रहा है। जिला प्रशासन इस और ठीक से ध्यान नहीं दे रहा है। शिक्षा विभाग मोनिटरिंग करने में विफल प्रतीत हो रहा है। जिला प्रशासन को चाहिए कि शिक्षकों की ऑनलाइन हाजरी शत प्रतिशत एम शिक्षा मित्र एप के माध्यम से भरी जाए , जिससे कि स्कूलों में पढ़ाई का स्तर सुधर सके।
कथन -
विद्यालय के प्राचार्य और हेड मास्टर को हमने कई बार लिखित में निर्देशित किया है कि वह शिक्षकों की उपस्थिति ऑनलाइन तरीके से एम शिक्षा मित्र एप पर ही दर्ज कराएं लेकिन कई जगह देखने में आ रहा है कि आज भी इस ऐप का उपयोग नहीं हो रहा है। हम निरंतर सुधार के प्रयास में लगे हुए हैं
हरिभुवन सिंह तोमर, जिला शिक्षा अधिकारी, भिंड