: अब हर ग्राम पंचायत और जनपद पंचायत में रखी जाएगी शिकायत पेटी
Thu, Sep 5, 2024
जिला पंचायत सीईओ जगदीश गोमे ने जिले भर की ग्राम व जनपद पंचायतों के लिए जारी किया पत्र
भिंड - संवाददाता
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुसार ग्रामीणजनों की समस्याओं / शिकायतों का त्वरित निराकरण किये जाने की कार्यवाही हेतु अब मध्यप्रदेश की समस्त ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायत कार्यालय में शिकायत पेटी रखी जाना अनिवार्य कर दिया गया है यह निर्देश प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने जारी किए हैं ताकि ग्रामीणजन अपनी समस्याओं / शिकायतों के आवेदन पत्र उक्त शिकायत पेटी में डाल सकें और एक निश्चित समयावधि में उनका त्वरित निराकरण हो सके।
भिंड जिला पंचायत सीईओ जगदीश गोमे ने जिले की समस्त ग्राम पंचायतों एवं जनपद पंचायत कार्यालय में एक शिकायत पेटी स्थापित कराना सुनिश्चित करने के आदेश एक पत्र जारी कर किए हैं। ग्राम पंचायत स्तर पर रखी जाने वाली शिकायत पेटी की चाबी वहां के सेक्टर प्रभारी के पास तथा जनपद पंचायत कार्यालय में रखी जाने वाली शिकायत पेटी की चाबी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के पास रहेगी।
पत्र में लिखा है कि यह भी सुनिश्चित होगा कि ग्राम पंचायतों की शिकायत पेटियों में आने वाली शिकायतों को प्रत्त्येक सप्ताह में विजिट के दौरान सेक्टर प्रभारी यथा एडीईओ पीसीओ इत्यादि के द्वारा निकाली जाकर जनपद पंचायत कार्यालय में जमा की जावेगी, जनपद पंचायत में उक्त प्राप्त शिकायते रजिस्टर में पंजीकृत किया जाकर यथोचित निराकरण किया जावेगा। इसी प्रकार जनपद पंचायत कार्यालय की शिकायत पेटी में आने वाली शिकायतों को प्रत्येक सप्ताह मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत द्वारा निराकृत किया जावेगा। तथा जनपद पंचायत द्वारा दोनों स्तर की शिकायतों की जानकारी गूगल सीट में दर्ज की जावेगी।
: 02 आरोपियों को बिजली चोरी में 03 माह के सश्रम कारावास की सजा, 2,37,060 का अर्थदण्ड भी
Thu, Sep 5, 2024
भिण्ड
- संवाददाता
महाप्रबंधक (संचा/संधा) म.प्र.म.क्षे.वि.वि. कं. भिण्ड ने बताया कि भिण्ड जिले की तहसील अटेर अंतर्गत आरोपी कन्हई सिंह एवं श्रीराम भदौरिया उर्फ भारत सिंह पुत्रगण बाबू सिंह निवासीगण ग्राम चासढ थाना फूप जिला भिण्ड द्वारा 15 नवम्बर 2016 को शाम 03.35 बजे ग्राम चासढ थाना फूप में विधुत विभाग की निरीक्षण टीम द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया था।
जानकारी के मुताबिक आरोपियों के अस्थाई कनेक्शन ट्यूबेल पर बने टीन सेट के कमरे के अन्दर 10 एच.पी. विद्युत मोटर से आटा चक्की चलाकर विद्युत का अवैध उपयोग किया जा रहा था। उक्त आरोपियों के विरूद्ध विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 अन्तर्गत 15 नवम्बर 2016 को विद्युत चोरी का प्रकरण दर्ज किया गया। उक्त चोरी के प्रकरण को विशेष न्यायालय विधुत भिण्ड मे दर्ज किया गया। जिसका प्रकरण क्रमांक 05/2019 विधुत, म.प्र.म.क्षे.वि.वि.कं.लि. बनाम कन्हई सिंह एवं श्रीराम भदौरिया उर्फ भारत सिंह पुत्रगण बाबू सिंह निवासी ग्राम चासढ थाना फूप जिला भिण्ड, विशेष न्यायालय विद्युत भिण्ड के समक्ष लंबित था।
उक्त प्रकरण में विशेष न्यायालय विद्युत भिण्ड द्वारा पारित आदेश 28 अगस्त 2024 को दोष सिद्ध होने से उक्त आरोपियों को 03 माह का सश्रम कारावास तथा अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है, अर्थदण्ड के व्यतिकम में 01 माह के सश्रम कारावास का दण्ड भुगताये जाने का आदेश पारित किया गया है। साथ ही माननीय विशेष न्यायालय विद्युत भिण्ड द्वारा उक्त आरोपियों को निर्णय दिनांक से एक माह के अंदर सिविल दायित्व की राशि 1,58,040/-रूपये जमा किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
: ग्रामीण गांव के विकास में रोड़ा न बने : लहार एसडीएम
Fri, Aug 30, 2024
प्रशासन दो गांवों में मौके पर पहुंचकर हटवाया अतिक्रमण
निर्धारित जगहों पर होगा पानी की टंकियों का निर्माण
लहार - संवाददाता
ग्राम रहावली एवं दभरा में जल जीवन मिशन के अंतर्गत ओवरहेड टेंकों का निर्माण किया जाना था। मिशन के अंतर्गत एसडीएम लहार ने विगत सप्ताह PHE की बैठक रखी थी जिसमें लगभग 10 से अधिक जगहों पर भूमि संबंधी विवाद होने की वजह से जल संरचनाओं का निर्माण किया जाना संभव नहीं हो पा रहा था
ग्राम दभरा में ग्रामीण कब्जा कर शासन को दे रहे थे चुनौती
ग्राम दभरा में PHE विभाग के द्वारा
75000 लीटर पानी की क्षमता वाली पानी की टंकी का निर्माण किया जाना था जब PHE विभाग मौके पर टंकी निर्माण के लिए पहुंचा तो कुछ ग्रामीणों के द्वारा दबंगई करते हुए भूमि पर स्वयं का कब्जा होना बताया एवं विभाग को टंकी का निर्माण न करने की नसीहत दी सहायक यंत्री भूपेंद्र सगर ने इसकी सूचना एसडीएम लहार को जिसके क्रम में अनुविभागीय दंडाधिकारी विजय सिंह यादव एवं नायब तहसीलदार जगन कुशवाहा मौके पर पहुंचे
नायब तहसीलदार जगन कुशवाहा ने अतिक्रमक ग्रामीणों को समझाइए दी कि यह गांव तुम्हारा है यहां पर यदि पानी की टंकी का निर्माण होता है तो इससे गांव का विकास होगा लोगों को स्वच्छ पेयजल मिलेगा जिससे लोगों के स्वास्थ्य में सुधार होगा एवं उक्त रकबा चुकी शासकीय है यदि आप समझाएं इसके बाद भी नहीं माने तो फिर गंभीर कार्रवाई होगी। एसडीएम लहार में भी ग्रामीणों को समझाइए कि गांव के विकास में रोढा ना बने उसके पश्चात ग्रामीण राजी हुए और विभाग के द्वारा वहां टंकी का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है l इस मौके पर पटवारी हेमंत शर्मा सहायक यंत्री भूपेंद्र कुमार सागर एवं उप यंत्री दीपक शाक्य उपस्थित थे
इसी प्रकार ग्राम रहावली में भी 125000 लीटर पानी की टंकी का निर्माण किया जाना था जहां भूमि संबंधी विवाद था एसडीएम लहार के द्वारा मौके पर पटवारी एवं तहसीलदार को भेज कर भूमि संबंधी विवाद का निपटारा किया गया एवं वहां भी टंकी का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है
उक्त दोनों टंकियां की निर्माण कार्य की अनुमानित लागत 30 लाख लगभग है।
इन
दोनों पेयजल टंकियां के निर्माण से लगभग 620 परिवार लाभान्वित होंगे