थाना सिटी कोतवाली भिण्ड द्वारा किया चन्द घण्टो में किया 02 वर्ष की गुम अबोध बालिका को परिजनो को सुपुर्द
भिंड - संवाददाता
18 सितंबर को प्रमोद कुमार पुत्र दीनानाथ श्रीवास उम्र 44 साल निवासी राजहोली ने सिटी कोतवाली पर रिपोर्ट की कि मेरी दो वर्ष की लडकी प्रतिभा घर के बाहर खेल रही थी जो कही गुम हो गई है। उक्त प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक असित यादव, अतरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक एवं सीएसपी अरुण संध्या उईके को उक्त रिपोर्ट से अवगत कराया गया । वरिष्ठ अधिकारीयो से निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी सिटी कोतवाली के निर्देशन में थाना सिटी कोतवाली पर दो टीम गठित कर गुम अबोध बालिका को दस्तयाव करने हेतु रवाना की गई दोनो टीमो द्वारा बालिका को राजहोली, सुभाष नगर, छोटी माता गढैया, पुरानी बस्ती, सरोज नगर मे ढूढा गया तो राजहोली दीनानाथ स्कूल के पास एक व्यक्ति अपनी गोद में एक बालिका को लिये कही जा रहा था जिसे रोककर उससे उसके व बालिका के बारे में पूछा तो उसने अपना नाम शान मोहम्मद पुत्र सलीम बहादुर उम्र 25 साल निवासी राजहोली का होना बताया जिसने बताया कि यह बालिका रास्ते में रोती हुई मिली जिसे मै कोतवाली पर ले जा रहा था । उक्त बालिका को लेकर थाना पर आये तो उक्त बालिका को प्रमोद कुमार श्रीवास ने अपनी लडकी होना बताया बाद उक्त बालिका को उसके पिता प्रमोद कुमार श्रीवास को सुपुर्द किया गया। इस कार्यवाही में कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह चौहान, सब इंस्पेक्टर शहजाद खान, रामाकांत शर्मा, जितेन्द्र सिंह, सौरभ शर्मा, शिवम तोमर, मोहित यादव, आनन्द त्रिपाठी, दीपक राजावत, गिर्राज यादव, अभिषेक यादव, विशाल चतुर्वेदी, बादल रजौतिया की सराहनी भूमिका रही है।