भारत विकास परिषद शाखा जागृति, भिंड के तत्वावधान में पुलिस लाइन के सामने बाईपास रोड पर स्थित किड्स प्लेनेट विद्यालय में आयोजित
भिंड - संवाददाता
गुरु की कृपा का जीवन में अत्यधिक महत्व है छात्र अपने गुरु से प्राप्त ज्ञान एवं आशीर्वाद से जीवन में कठिन से कठिन रास्ते पार करके सफलता की ओर अग्रसर हो जाते हैं।
भारत विकास परिषद शाखा जागृति, भिंड के तत्वावधान में पुलिस लाइन के सामने बाईपास रोड पर स्थित किड्स प्लेनेट विद्यालय में आयोजित गुरु वंदन एवं छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के दौरान संगठन की प्रांतीय पदाधिकारी एवं स्वरूप विद्या निकेतन की प्रबंध निर्देशक डॉक्टर उमा शर्मा द्वारा गुरु शिष्य परंपरा का महत्व बताते हुए यह बात कही गई साथ ही उन्होंने बच्चों को एक बहुत ही प्रेरणादायक गीत 'काम बहुत है जीवन है कम' सुमधुर आवाज में सुनाया।
इसी दौरान शाखा की अध्यक्ष उषा नगरिया द्वारा स्वागत भाषण में बताया कि भारत विकास परिषद सदैव समाज में सकारात्मक कार्य प्रणाली से कार्य करता है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित संगठन के नगर समन्वयक धीरज शुक्ला जी द्वारा बच्चों को गुरुओ परिजनों एवं बड़ों का सम्मान करने हेतु शपथ दिलाई गई।
प्रांतीय उपाध्यक्ष श्रवण कुमार पाठक ने सनातन पद्धति से विद्यालय के छात्र आदित्य राजावत एवं छात्रा सौम्या का जन्मदिन केक विहीन पद्धति के अनुसार मनाया और बताया कि हमारी संस्कृति में मंत्र उच्चारण के द्वारा जन्मदिन मनाया जाता है केक काटने जैसी कोई परंपरा ही नहीं है।
इस दौरान संगठन के सदस्यों ने 11 शिक्षक शिक्षिका एवं 10 मेधावी छात्र छात्राओं का सर्टिफिकेट मेडल और श्रीफल देकर सम्मान किया कार्यक्रम का संचालन परिषद के सदस्य गगन शर्मा द्वारा किया गया।
सम्मानित शिक्षक_
यतेंद्र चौहान, मयंक मिश्रा, कविता त्रिपाठी, अंजली राजावत, श्रद्धा भदौरिया, वर्ष राजावत, स्वेता भदौरिया, संशय ओझा, सुनीली आस्कर, राहुल सिंह राजावत
सम्मानित छात्र_
कृष्णा भारद्वाज, वान्या श्रीवास, उमर फारूक, विजय राजावत, गुंजन राजावत, आर्यन गोयल, चांदनी गोयल