पत्रकार मुख्यमंत्री के नाम सोपेगे ज्ञापन
ग्वालियर, संवाददाता
मध्यप्रदेश पत्रकार संघ और ग्वालियर प्रेस क्लब के सयुक्त तत्वाधान में पत्रकारों की बीमा राशि पूर्ववत कराने मुख्यमंत्री के नाम प्रदेशभर में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा । यह जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश पत्रकार संघ के संस्थापक ग्वालियर प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश के पत्रकार पहले से ही आर्थिक संकट से जूझते चले आ रहे है।कई पत्रकारों को संस्थान से हटा दिया है। ज्यादातर पत्रकारों की आर्थिक स्थिति चिंताजनक है। स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर पत्रकार और उनके आश्रितों के लिये संचालित मप्र सरकार की स्वास्थ्य बीमा योजना बड़ा सहारा है। लेकिन मप्र सरकार ने इस बार बीमा की राशि इतनी अधिक कर दी है जिसे वहन करना पत्रकारों के लिए संभव नहीं है। शर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पत्रकारों की बीमा राशि पूर्ववत किए जाने की मांग करते हुए कहा कि मानवीय दृष्टि रख सरकार पत्रकार और उनके आश्रितों के हित में बीमा राशि पूर्ववत करने के निर्देश जारी कर सहयोग प्रदान करे। बीमा राशि पूर्वत किए जाने की मांग करने वालो में प्रेस क्लब सचिव सुरेश शर्मा , मध्यप्रदेश पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र माथुर,वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल, सुरेश दंडोतिया , बच्चन बिहारी, गुरशरण सिंह ,प्रदीप तोमर , जोगेंद्र सेन, संभागीय अध्यक्ष बृजमोहन शर्मा, जिलाध्यक्ष दीपक तोमर, हरीश उपाध्याय, हरीश चंद्र, राजेंद्र तलेगावकर, अशोक पाल, रवि शेखर, श्याम पाठक, गोपाल त्यागी, हरीश दुवे,कपिल शर्मा, संतोष पराशर , इलेक्ट्रानिक मीडिया प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राज दुवे , विनोद शर्मा, सुनील पाठक,जावेद खान,अरविंद चौहान,अतुल सक्सेना, सूरज शर्मा,अंकुर जैन,मचल सिंह ,सुरेंद्र श्रीवास्तव, फोटो जर्नलिस्ट प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजेश जायसवाल,रवि उपाध्याय, जयदीप सिकरवार ,विक्रम प्रजापति, राकेश वर्मा, रघुवीर कुशवाह,मुकेश बाथम,आदि शामिल है।