: पुलिस ने खोजे 51 लाख कीमत के 221 मोबाइल
Mon, Oct 7, 2024
वीडियो देखें...
मोबाईल वापस मिलने पर मोबाइल मालिको के चेहरे खिले, बोले आभारी हैं हम भिंड पुलिस के
गणेश भारद्वाज - भिंड
https://youtu.be/6M9GAuSJsOg?si=87suPVjApUOthD6M
कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राइब जरूर करें
जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में गुम हो रहे मोबाईलों के आवेदन पुलिस अधीक्षक डॉक्टर असित यादव को लगातार प्राप्त हो रहे थे उनके द्वारा उक्त आवेदनो पर तत्काल कार्यवाही कर उन्हे ट्रैस करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक को निर्देशित किया गया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला भिण्ड के समस्त थानो को CEIR पोर्टल के माध्यम से मोबाईल ट्रैस कर थाना स्तर पर एवं सायबर सेल टीम को शीघ्र बरामद करने हेतु लगाया गया था।
वरिष्ट अधिकारियों के निदेर्शों के परिपालन में उपपुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) दीपक तोमर एवं नगर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार उईके के मार्गदर्शन में कार्य करते हुये सायबर सेल टीम एवं समस्त थानों की टीम ने मोबाईल गुम सम्बन्धी आवेदनों पर कार्यवाही करते हुये विभिन्न कम्पनियों के मोबाईलो को ट्रैस कर बरामद किया गया। सायबर सेल द्वारा CEIR पोर्टल के माध्यम से समस्त थानों को प्रशिक्षण देकर मोबाईल को ट्रैस करने हेतु निर्देश देकर त्वरित कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया था।
इसी कम में CEIR पोर्टल के माध्यम से जिला भिण्ड में मार्च-2024 से आज दिनांक तक कुल 221 मोबाईलों को ट्रैस कर बरामद किया गया है जिनकी अनुमानित कीमत 51लाख रुपये है। उक्त सभी मोबाईल को जिला भिण्ड के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से तथा कई राज्यो (उ०प्र०, गुजरात, दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट, झारखण्ड, केरल, असम, छत्तीसगढ) से बरामद किये गये जो कि रीयलमी, ओपो, वीवो, एमआई. सैमसंग, टैक्नों, इनफिनिक्स, मोटोरोला, बनप्लस आदि कम्पनी के हैं, सोमवार दोपहर पुलिस कन्ट्रोल रुम में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों, सायबर सेल की टीम एवं थानों की टीम द्वारा मोबाईल मालिकों को सुपुर्द किया गया है।
मोबाईल वर्तमान में भारतीय सेना, होमगार्ड, पुलिस में तैनात जवानों के साथ-साथ भूतपूर्व सैनिकों, माली, खिलाडी, स्टूडेन्ट, ग्रहणी महिला, अध्यापक, पत्रकार एवं आमजन आदि के थें, इनमे से कुछ आवेदक ऐसें है जो दोबारा मोबाईल खरीद ही नही पाये, कई मोबाइल मालिकों द्वारा बताया गया कि रास्ते में काम पर जाते समय मोबाईल गुम हो गया था परन्तु जब आज मेरा मोबाइल खोजकर वापिस किया गया, तो मुझे बहुत खुशी हुई। मोबाईल धारकों को मोबाईल वापस मिलने पर सभी के चहरे पर मुस्कान आ गयी मोबाईल मालिकों द्वारा पुलिस अधिकारियों एवं सायबर सेल तथा थाना स्तर पर कार्यरत पुलिस की टीम का धन्यवाद और आभार ज्ञापित किया गया।
इनकी रही सराहनीय भूमिका-
सायवर सेल टीम उक्त उल्लेखनीय कार्य मे सायबर सेल स०उ०नि० सत्यवीर सिहं, प्रआर० 982 प्रमोद पाराशर, प्रआर० 566 महेश कुमार, प्रआर० 315 सतेन्द्र यादव, आर 281 आनन्द दीक्षित, आर0 637 राहुल यादव, आर0 69 हरपाल, आर० 1307 पवन यादव। थाना स्तर पर कार्यरत टीम आर0 1169 ज्ञानेन्द्र मिश्रा थाना देहात, आर0 614 सर्वेश तोमर थाना गोहद चौराहा, आर० 27 विवेक करन थाना सिटीकोतवाली, आर0 784 मोनू किरार थाना मौ, आर0 675 पदम सिंह रावत थाना मेहगावं
भिण्ड पुलिस की आमजन से अपीलः-
मोबाईल गुम होने पर www.ceir.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।
: बीएसएफ के भूतपूर्व जवान ने विद्यार्थियों को सिखाये सफलता के गुर
Sat, Oct 5, 2024
भिंड नगर के प्रतिष्ठित रेडरोज स्कूल मेंआयोजित हुआ गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम, बच्चों को दिलाई बड़ों का सम्मान करने की शपथ
भिंड - संवाददाता
बीएसएफ के सेवानिवृत कैप्टन रविंद्र दीक्षित ने रेडरोज स्कूल में भारत विकास परिषद की शाखा भिंड द्वारा आयोजित गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम को संबोधित करते विद्यार्थियों को
सफलता के गुर सिखाए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ डी के शर्मा जी, मुख्य वक्ता अनिल शर्मा जी, प्राचार्य श्रीमती ज्योति सोनी, कमलेश सेंथिया, जयप्रकाश शर्मा वीरेंद्र जोशी एवं पत्रकारगणेश भारद्वाज मंचासीन रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। जिसके उपरांत शाखा अध्यक्ष कमलेश सैंथिया ने भारत विकास परिषद के बारे में प्रकाश डालते हुए बताया कि कि भारत विकास परिषद की पूरे देश में 1400 से अधिक शाखाएं के साथ सेवा व संस्कार के प्रकल्प में कार्यरत है शाखा द्वारा अनेकों सेवा कार्य किये साथ ही परिषद प्रतिवर्ष पौधारोपण, रक्तदान, शिक्षक सम्मान, स्वास्थ्य शिविर जैसे अनेक प्रकल्प पर कार्य करती है। अनिल शर्मा जी ने कहा परिषद युवाओं के प्रेरणास्रोत, युग पुरुष स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शो को आत्मसात करके चलने वाली तथा सेवा व संस्कार से ओतप्रोत सामाजिक संस्था है जिसका मुख्य कार्य मानव जीवन के सभी आयामों का सर्वांगीण विकास करना है, भारत विकास परिषद के पांच सूत्र संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा, समर्पण पर प्रकाश डालते हुए सभी को परिषद की परिकल्पना, कार्यों एवं गुरु बंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के वारे में अवगत कराया। मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुए श्री दीक्षित जी ने कहा भारत विकास परिषद द्वारा गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम यह संस्कार उन्मुख कार्यक्रम है। उन्होंने गुरु शब्द की व्याख्या करते हुए कहा गुरु ब्रह्मा गुरु विष्णु गुरुदेवो महेश्वरः गुरु साक्षात् परब्रह्म, तस्माए श्री गुरुवे नमः ll संस्कृत श्लोक से बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए बताया कि अर्थार्थ गुरु ब्रह्मा, विष्णु और महेश की त्रिमूर्ति है।गुरु को यहाँ सर्वोच्च सर्वशक्तिमान के रूप में जाना जाता है। गुरु परब्रह्म है जो प्रकाश के मार्ग की ओर ले जाता है। उनकी शिक्षाएं असीम हैं, और अज्ञानता को नष्ट करता है कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. डी के शर्मा ने कहा कि हमें जीवन में लक्ष्य बनाकर कार्य करना चाहिए जब भी हम या लक्ष्य बनाएं तो यह जरूर ध्यान रखें क्या हम उसे लक्ष्य के अनुरूप कार्य कर रहे हैं जब हम लक्ष्य के रूप कार्य करते हैं तो जीवन में हम जरुर सफल होते हैं। श्री भारद्वाज जी ने सभी बच्चों को उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय, परिवार, शहर के साथ ही देश व प्रदेश का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन रेड रोज स्कूल की प्राचार्य श्रीमती ज्योति सोनी एवं कार्यक्रम का संचालन शाखा सचिव राजमणि शर्मा द्वारा किया गया
कार्यक्रम में विद्यालय परिवार से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों पावनी शर्मा दिव्यांश शर्मा आदित्य यादव शिवांश श्रीवास नम्रता बरुआ, जीविका सिंह, आकृति भारद्वाज, नीलम शर्मा, सृष्टि शर्मा, रजनी तोमर, टीना शाक्य, रिया यादव व स्नेहा शर्मा को उपस्थित अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र व मैडल से सम्मानित किया गया साथ ही आगामी शिक्षक सम्मान हेतु विद्यालय परिवार से शिक्षिका राजुल चौहान एवं तान्या भदौरिया को नामांकित कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उपस्थित सभी को सदाचार व गुरुओं के सम्मान की शपथ दिलाई व राष्ट्रीय गान के उपरांत कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में शिक्षक/ शिक्षकाएं सहित दो सेकड़ा से अधिक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
: एनीमिया से बचने पोष्टिक आहार लें बालिकाएं : केजी शर्मा
Sat, Oct 5, 2024
एनीमिया शिविर मे 55 छात्राओं का हुआ परीक्षण, कई एनीमिक मिलीं
हरी पत्तेदार सब्जियां, चुकंदर, गुड, चना और अनाज को खाने में करें शामिल
भिंड - संवाददाता
भारत विकास परिषद शाखा भिण्ड द्वारा एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय स्वामी विवेकानंद उ. मा. वि. सुरपुरा में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से एनीमिया कैंप का आयोजन कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री केजी शर्मा जी, भारत विकास परिषद् के अध्यक्ष श्री कमलेश सैंथिया जी,सचिव श्री राजमणि शर्मा जी, उपाध्यक्ष श्री जय प्रकाश शर्मा जी एवम् महिला सहभागिता में रेखा भदौरिया जी, रेखा शुक्ला जी, रजनी राजावत, रेणु परिहार उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री शर्मा ने कहा एनीमिया एक ऐसी बीमारी है जिसमें रक्त में लाल रक्त कोशिकाओं या हीमोग्लोबिन की मात्रा में कमी आ जाती है। जिससे शरीर को पर्याप्त ऑक्सी जन नहीं मिलती है आम तौर पर असंतुलित भोजन के असर के कारण भी एनीमिया होता है एनीमिया से बचाव के लिए हमे अपनी जीवन शैली में थोड़ा परिवर्तन लाना पड़ेगा, जंक फूड से बचना होगा। चुकंदर, गाजर, पालक, बथुआ और अन्य हरी सब्जियां, चने और गुड़ में भी आयरन भरपूर मात्रा में होता है। इन सब चीजों का अपने भोजन मे उपयोग करने से एनीमिया से बचा जा सकता है। कार्यक्रम में लगभग एक सेकड़ा से अधिक छात्राएं उपस्थित थीं। जिनमें से लगभग 55 छात्राओं ने ब्लड की जांच करवाई। तत्पश्चात कार्यक्रम में संतुलित आहार के सेवन करने से क्या लाभ है उसके गुणों से अवगत कराया साथ ही संतुलित आहार के पोस्टर बनाए पेंटिग प्रतियोगिता हुई। तथा स्कूल प्रांगण से लेकर गांव में रैली निकाली जिसमें बच्चियों ने घर घर जाकर महिलाओं से संपर्क किया तथा उनको एनीमिया से कैसे बचा जाए उपाय बताए। साथ ही लैब टेक्नीशियन गोरे लाल द्वारा बच्चों महिलाओं की ब्लड की जांच हुई जिसमें जिनका 05 छात्राओ का हीमोग्लोबिन 7 प्वाइंट रहा, 36 छात्राओ का हीमोग्लोबिन 10 प्वाइंट रहा। परिषद द्वारा उनको चना गुड भी वितरित किए गए साथ ही स्वच्छता का संदेश देते हुए संतुलित आहार प्रोटीन युक्त भोजन करने का आग्रह किया। कार्यक्रम के अन्त में पेंटिंग पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को परिषद् के द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।