: समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करे प्रकर्ष फाउंडेशन : शिवप्रताप सिंह
Thu, Oct 17, 2024
पुराना हलवाई खाना में प्रकर्ष फाउंडेशन के कार्यालय का हुआ शुभारंभ
भिण्ड - संवाददाता
आज सही रूप से समाज को दिशा देने वाले संगठन की बहुत आवश्यकता है जो समाज में सकारात्मक कार्य करे।समाजसेवा के क्षेत्र में प्रकर्ष फाउंडेशन अपने आप को सिद्ध करते हुए उत्कृष्ट कार्य करे। उक्त बात जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह ने कही। वे प्रकर्ष फाउंडेशन संस्था के कार्यालय शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष आरती सिंह, सचिव मोहन सिंह, परामर्शदाता नीरज शर्मा, सुमन भदौरिया, संगीता अग्रवाल, आशुतोष शर्मा, साहित्यकार आकाश शर्मा, विकास, हिमांशु, यशवंत कवियत्री अनुभवी, साक्षी सहित अन्य समाजसेवी संगठन के प्रतिनिधि मौजूद थे। कार्यक्रम में कवि गोष्ठी भी आयोजित की गई। समस्त कार्यक्रम का संचालन आरती शर्मा और आभार प्रदर्शन मोहन सिंह ने किया।
पुराना हलवाई खाना स्थित फाउंडेशन के नवीन कार्यालय का शुभारंभ करते हुए श्री सिंह ने कहा कि आज हर विषय पर काम करने की आवश्यकता है। संगठन वही बेहतर होता है जो योजना और जरूरत के आधारपर कार्य करे। सचिव आरती ने कहा फाउंडेशन के रूप में हमारा प्रयास भिंड का सर्वांगीण विकास का है। उचित मार्गदर्शन और निरंतर गति से यह कार्य करेंगे। मोहन यादव ने कहा यह शुरुआत है संस्था का एक विजन है जो शहर में जल्द ही दिखाई देगा और सकारात्मक माहौल में कार्य की प्रगति दिखेगी। कवि गोष्ठी में भी उपस्थिति नवोदित कवियों ने बेहतर काव्य पाठ किया। कार्यक्रम में सभी को स्मृति के रूप में प्रमाण पत्र दिया गया साथ ही एक एक पौधा भी भेंट किया गया।
: सात दिन में कलेक्टर सैनिकों से माफी मांगे अन्यथा प्रदेशभर में होगा आंदोलन
Wed, Oct 16, 2024
समस्त पूर्व सैनिक संगठन चंबल संभाग के द्वारा राज्यपाल के नाम ए डी एम को सौंपा ज्ञापन
भिंड - संवाददाता
10 अक्टूबर को कैप्टन ज्ञानेंद्र भदौरिया के साथ संभागीय अध्यक्ष अरविंद सिंह तोमर भिंड कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव से ग्राम हरीछा में फौजी के जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर मिले थे। तब कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने असंवैधानिक शब्दों का इस्तेमाल किया और ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी द्वारा ऑफिस से निकलवा दिया।
https://youtu.be/8pd1Pgc5SRg?si=NaXtv4L1ko7KBWHh
उस घटना के विरोध में भारी संख्या में भूतपूर्व सैनिकों ने बुधवार की दोपहर कलेक्टर कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। भूतपूर्व सैनिक संघ के ग्वालियर चंबल संभाग अध्यक्ष अरविंद सिंह तोमर ने कहा सात दिन में भिंड कलेक्टर सैनिकों का अपमान मामले में माफी मांगे अन्यथा भोपाल जाकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे ज् और पूरे प्रदेश में कलेक्टर भिंड द्वारा सैनिकों के अपमान मामले को लेकर प्रदर्शन करेंगे। समाज सेवी सुनील फौजी ने कहा कि जमीन विवाद में तत्कालीन मुरैना अधिकारियों का रवैया भी ऐसा ही था जिसकी वजह से एक देश भक्त फौजी पान सिंह तोमर को बागी बनना पड़ा था। सैकड़ो की संख्या मेंपहुंचे भूतपूर्व सैनिकों ने कलेक्ट्रेट के बाहर शासन प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की और राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन एडीएम आरके पांडे को सौंपा।
इस अवसर पर संघटन संरक्षक रामौतार परमार , उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह तोमर मीडिया प्रभारी एम डी परमार कोषाध्यक्ष पूरन सिंह सिकरवार ने सभा को संबोधित किया । इस मौके पर पूर्व सैनिक भाई सतवीर तोमर,पान सिंह तोमर ,सुरेश सिंह भदौरिया,गौरव राजावत, पूरन सिंह चौहान,ब्रजेश त्यागी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दिलीप तोमर, अमर सिंह सिकरवार कारगिल युद्ध विजेता, जितेंद्र सिंह तोमर,शिवप्रताप सिंह तोमर पोरसा संघटन अध्यक्ष,उत्तम सिंह गुर्जर,सुरेश सिंह नरवरिया,यशपाल सिंह गुर्जर,अवधेश भदौरिया, डी के शर्मा,कैप्टन खेमसिंह, बिट्टू तोमर साहब, राजवीर तोमर रंजीत वाल्मीक, जितेंद्र भदौरिया जामपुरा कुलदीप सिंह बरही , राजेश शर्मा इतहार आदि पूर्व सैनिक शामिल रहे।
: किसी को रोशनी देना पुण्य का कार्य : राजीव शर्मा
Tue, Oct 15, 2024
भारत विकास परिषद के बैनर तले
123 ग्रामीणों का हुआ नेत्र परीक्षण
,
नेत्र परीक्षण शिविर में 64 मरीज ऑपरेशन हेतु चयनित
,
जोशी नगर इटावा रोड पर हुआ आयोजन
भिण्ड - संवाददाता
स्वर्गीय श्री सीताराम जोशी एवं स्वर्गीय श्रीमती रामकली जोशी जी की पुण्य स्मृति पर भारत विकास परिषद शाखा भिंड एवं रतन ज्योति चैरिटेबल फाउंडेशन ग्वालियर के सहयोग से नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर शहर के जोशी पाइप फैक्ट्री, जोशी नगर, इटावा रोड,भिंड में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया गया। शिविर में कुल 123 रोगियों की आंखों का परीक्षण करते हुए उनको परामर्श के साथ ही उपचार के लिए दवाईयों का भी निःशुल्क वितरण किया गया। इसके साथ ही शिविर में 64 रोगियों को मोतियाबिंद के आपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। शिविर में चयनित मरीजों को निशुल्क ऑपरेशन के लिए रतन ज्योति नेत्रालय ग्वालियर भेजा गया। उनके मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद लेंस प्रत्यारोपण किया जाएगा।
शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व आयुक्त श्री राजीव शर्मा (IAS), शिविर संयोजक श्री दशरथ जोशी, भाविप प्रांतीय संयोजक नेत्र परीक्षण डॉ हिमांशु बंसल, भाविप शाखा अध्यक्ष कमलेश सेंथिया, एवं श्री राजीव भार्गव जी मंचासीन रहे। शिविर का शुभारंभ में अतिथियों द्वारा स्व. जोशी जी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। श्री राजीव शर्मा ने कहा भारत विकास परिषद मानव कल्याण के लिए कार्य कर रही है, नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद आपरेशन शिविर नर सेवा नारायण सेवा का कार्य है, प्रत्येक व्यक्ति के अंदर सेवा का भाव होता है। भारत विकास परिषद शिविर लगाकर गरीब और आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को नि:शुल्क आपरेशन करके पुण्य का कार्य कर रहा है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिल सके। श्री सेंथिया जी नें परिषद द्वारा चल रहे कार्यों की जानकारी दी। तदुपरांत भिंड शहर में नेत्र परीक्षण कार्य की नीम रहे समाजसेवी स्वर्गीय वीरेंद्र जैन जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर शाखा उपाध्यक्ष जय प्रकाश शर्मा, शाखा सचिव राजमणि शर्मा, शाखा कोषाध्यक्ष वीरेंद्र जोशी, अश्विनी डंडोतिया विनोद दूरवार, ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष सतीश जोशी, शिव मोहन जोशी , गिरजेश बुधौलिया, कौशल शर्मा, एडवोकेट राजकुमार जोशी, मनोज जोशी, राजकुमार बरुआ, शैलेंद्र राजोरिया, रविंद्र देपुरिया आदि सहित गणमान्यजन उपस्थित रहें।