: सिंध नदी की एक किलोमीटर की परिधि में पोकलेन, जेसीबी और लोडर प्रतिबंधित
Tue, Dec 24, 2024
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव का सख्त आदेश, जिला पुलिस कप्तान, एसडीएम, तहसीलदार और खनिज विभाग को आदेश का पालन कराने की जिम्मेदारी सौंपी
गणेश भारद्वाज - भिंड
कलेक्टर भिंड संजीव कुमार श्रीवास्तव ने मंगलवार को एक सख्त आदेश जारी किया है जिसके अंतर्गत उन्होंने लिखा है कि सिंधु नदी के एक किलोमीटर की परिधि में रेत के अवैध उत्खनन में उपयोग में लाई जाने वाली पोकलेन, जेसीबी और लोडर प्रतिबंधित किए गए हैं। इस आदेश के पालन करने की जिम्मेदारी कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने जिले के पुलिस कप्तान अनुविभागीय अधिकारियों, तहसीलदारों और खनिज विभाग को सौंपी है।
कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव ने अपने प्रतिबंधात्मक आदेश में लिखा है कि मेरे संज्ञान में आया है कि जिला भिण्ड अंतर्गत सिंध नदी के किनारे बसे तहसील रौन अंतर्गत ग्राम विरौना, कौंध नबैयन, पढौरा, दोहई, बिछोली, निवत्ताई, मानगढ़, महायर, इंडुर्जी, बहादुरपुरा ए एवं रेंमजा, तहसील भिण्ड अंतर्गत ग्राम ओझाघाट, ककहारा, जखमौली, द्वार, टेहनगुर, खाँजरा, दाहकेपुरा एवं खोरा श्यामपुरा तथा तहसील मेहगांव अंतर्गत याम भारौलीकलां, भारौलीखुर्द, गोरम, अजीता, खैरोली, खेरियासिंध, बरेठीखुर्द, सांदुरी एवं कछारघाट में स्थित रेत खदानों में लोडर, जे.सी.बी., पोकलेन आदि की सहायता से कार्य बार अवैध उत्खन्न किया जा रहा है। जिसकी रोकथाम के लिये जांच हेतु पहुंचने पर मार्ग अवरूद्ध कर गम्भीर हादसे की प्रबल आशंका हर समय विद्यमान रहती है तथा अनेकों बार गम्भीर दुर्घटनायें घटित हो चुकी है जिसको लेकर कई बार पुलिस एवं प्रशासन को कानून व्यवस्था की अप्रिय स्थिति का सामना करना पड़ा है। अतः जन सुरक्षा एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुये जिला भिण्ड अन्तर्गत सिंध नदी के किनारे बसे उपरोक्त सभी ग्रामों के 01 कि.मी. की परिधि में लोडर, जे.सी.बी, पोकलेन आदि से अवैध उत्खनन पर रोक लगाया जाने हेतु प्रतिबन्धात्मक आदेश जारी किया जाना अपरिहार्य हो गया है।
ऐसी स्थिति में मैं, यह आवश्यक समझता हूँ कि जिला मिण्ड अंतर्गत सिंध नदी के किनारे बसे तहसील रौन अंतर्गत ग्राम विरौना, कोध मडैयन, पढौरा, दोहई, बिछोली, निवसाई, मानगड, महागर, इंदुर्णी, बहादुरपुरा एवं रैमजा, तहसील भिण्ड अंतर्गत ग्राम ओझाघाट, ककहार, जखनौली, द्वार, टेहनगुर, खोजरा, दाहकेपुरा एवं खेरा श्यामपुरा तथा तहसील मेहगांव अंतर्गत ग्राम भारौलीकला, भारौलीखुर्द, गोरम, अजीता, खैरोली, खेरियासिंध, बरेठीखुर्द, सांदुरी एवं कछारघाट में स्थित रेत खदानों में लोडर, जे.सी.बी.. पोकलेन आदि से होने वाले अवैध उत्खनन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगायी जाये तथा मुझे इस तथ्य की आकस्मिकता की भी पूर्ण रूपेण तुष्टि होती है कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 183 के अन्तर्गत कार्यवाही किये जाने हेतु पर्याप्त कारण विद्यमान हैं।
चूंकि उपरोक्त परिस्थितियों के निवाणार्थ एवं उपमारार्थ तत्काल रूप से प्रतिबन्धात्मक आदेश प्रसारित किया जाना आवश्यक है। ऐसी स्थिति में सभी प्रभावित व्यक्तियों एवं संबंधित प्रत्येक व्यक्ति को व्यक्तिशः सूचना देकर सुना जाना संभव नहीं है। अतः यह आदेश भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 में प्रावधानों के अन्तर्गत एक पक्षीय रूप से पारित किया जाता है।
अतः मैं. संजीव श्रीवास्तव, जिला दण्डाधिकारी, जिला भिण्ड भारतीय नागरिक सुरक्षा राहिता 2023 की धारा 183 के तहत जिला भिण्ड अंतर्गत सिंध नदी के किनारे बसे तहसील रौन अंतर्गत ग्राम विरौना, कोष मौयन, पढौरा, दोहई, बिछोली, निवसाई, मानगढ़, महायर, इंदुर्थी, बहादुरपुरा एवं रेमजा, तहसील भिण्ड अंतर्गत ग्राम ओझाघाट, ककहारा, जखमौली, द्वार, टेहनगुर, खोजरा, बाहकेपुरा एवं खेरा श्यामपुरा तथा तहसील मेहगांव अंतर्गत ग्राम भारौलीकलां, भारौलीखुर्द, गोरम, अजीता, खैरोली, खेरियासिंघ, बरेठीखुर्द, सांदुरी एवं कछारघाट के 01 कि.मी. की परिधि के अंदर लोडर जे.सी.बी, पोकलेन आदि से किये जाने वाले कार्यों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाता हूं। यदि कोई लोडर, जे.सी.बी. मोकलेन इस क्षेत्र में पायी जायेगा तो जप्त कर कार्यवाही की जावेगी।
यदि किसी व्यक्ति/एंजेसी को उपरोक्त ग्रामों की परिधि के अंदर लोडर, जे.सी.बी, पोकलेन आदि की सहायता से कोई शासकीय कार्य अथवा कोई अन्य कार्य संपादित करना है तो इस हेतु समस्त दस्तावेज पेश कर संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जिला भिण्ड से अनुमति लिया जाना अनिवार्य होगा। बिना अनुमति के उपरोक्त ग्रामों के 01 कि.मी. की परिधि में लोडर, जे.सी.बी., पोकलेन आदि से कार्य पूर्णतः प्रतिबंधित होगा।
पुलिस अधीक्षक भिण्ड/अनुविभागीय अधिकारी राजस्व समस्त जिला भिण्ड / तहसीलदार परगना समस्त जिला भिण्ड / खनिज अधिकारी भिण्ड उक्तानुसार आदेश का पालन कराना सुनिश्चित करेंगे। आदेश का उल्लघंन करने की दशा में संबंधित के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 तथा अन्य अधिनियमों के अंतर्गत दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।
यह आदेश भिण्ड जिले में निवासरत प्रत्येक नागरिक / व्यवसायी को सम्यक रूप से व्यक्तिशः तामील कराया जाना संभव नहीं है। कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने अपने आदेश में आगे लिखा है कि अतः सार्वजनिक माध्यमों, इलैक्ट्रोनिक मीडिया एवं सामाचार पत्रों के माध्यम से सर्व संबंधितों को अवगत कराया जा रहा है। सर्व संबंधित अपने अपने विभागीय माध्यमों से उक्त आदेश का व्यापक प्रचार-प्रसार तथा संबंधितों को सूचित करें।
ज्ञात हो कि पिछले कई वर्षों से जिले में सिंह और चंबल नदी से मशीनों के माध्यम से रेत के अवैध उत्खनन कराए जाने की बातें सामने आ रही थी कई बार तो इसके ठोस सबूत भी जिला प्रशासन और जनमानस के सामने आए लेकिन कोई बड़ी कार्रवाई जिला प्रशासन या शासन की ओर से इस संदर्भ में नहीं की गई थी । अब कलेक्टर भिंड संजीव कुमार श्रीवास्तव ने नदियों में से हो रहे अवैध उत्खनन को रोकने के लिए जो यह कदम उठाया है वह प्रशंसनीय तो है लेकिन इसका जमीनी धरातल पर कितना पालन हो पता है यह तो आने वाला समय ही निर्धारित करेगा।
: विश्व बांग्लादेश की हिंसा पर मौन क्यों,अब कहां गई मानवाधिकार की दुहाई : उपाध्याय
Tue, Dec 3, 2024
https://youtu.be/O2Kpf6tk8ao?si=GddS5g-fifhtwiAp
बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं एवं अल्पसंख्यक समाज पर हमले के विरोध में विशाल मौन रैली एवं जनसभा
आयोजित
भिंड - संवाददाता
बांग्लादेश में हिंदुओं एवं सिख, जैन, बौद्ध, अल्पसंख्यक समुदाय पर हो रहे हमले,हत्या,लूट आगजनी, महिलाओं पर अमानवीय बर्बरतापूर्ण अत्याचार,एवं मंदिरों पर हमले के विरोध में सकल हिंदू समाज भिंड द्वारा आज विशाल रैली का आयोजन किया गया। रैली में मातृशक्ति सहित कई सैकड़ा हिंदू संगठन एवं सामाजिक कार्यकर्ता के लोग सम्मिलित रहे। विशाल रैली बद्री प्रसाद की बगिया से प्रारंभ होकर परेड चौराहा बताशा बाजार, गोल मार्केट, सदर बाजार होते हुए खंडा रोड पर समापन किया गया। रैली में सम्मिलित हजारो लोग हाथों में तख्तियाँ लेकर चल रहे थे। तख्तियाँ पर हिंदुओं पर नरसंहार, मानवता पर हमला बांग्लादेश में नरसंहार बंद करो, अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेंगे। प्रताड़ित हिंदू करें पुकार हमारी सुध ले सरकार, जलते मंदिर करें पुकार भूल न आओ अत्याचार आदि नारे लिखे हुए थे।
जनसभा :- खंडा रोड पर आयोजित जनसभा में मुख्य वक्ता मनीष उपाध्याय संगठन मंत्री हिंदू जागरण मंच ने अपने उद्बोधन में कहा कि पिछले कई महीनो से भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में अशांति फैली हुई है। छात्र आंदोलन के नाम पर शेख हसीना की सरकार को हटा दिया गया तभी से हिंदू मंदिरों और हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं हिंदुओं की संपत्ति लूटी जा रही है। महिलाओं के साथ बलात्कार एवं बर्बरतापूर्ण व्यवहार कट्टरपंथियो द्वारा किया जा रहा है वहां की यूनिस सरकार और सेना के समर्थन के कारण हिंदू अल्पसंख्यक समाज बेबस और बेघर होकर संकट में है। हम इस जन आंदोलन के माध्यम से भारत सरकार से मांग करते हैं कि वह बांग्लादेश की कार्यवाहक यूनिस सरकार पर दबाव बनाए और इस मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र में रखें। उन्होंने कहा कि दुनिया में कहीं भी हो रहे धार्मिक अत्याचारों की निंदा करते हैं। और इस जन आंदोलन के माध्यम से सारे विश्व का ध्यान बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिंदुओं पर दिलाना चाहते हैं। हाल ही में इस्कॉन के संत और हिंदू नेता चिन्मय दास को भी देशद्रोह के आरोप में जेल भेज दिया एवं भारत आ रहे इस्कॉन संतो को भी बॉर्डर पर रोक दिया गया। वहां पर भड़की हिंसा के लिए हिंदू समुदाय को जिम्मेदार ठहराते हुए बांग्लादेश सरकार ने सैकड़ो हिंदुओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा इस सामूहिक हिंदुओं की गिरफ्तारी से बांग्लादेश के हिंदू दहशत में है । हिंदुओं पर हो रहे इस अत्याचार को हम बर्दाश्त नहीं कर सकते इसलिए भारत सरकार से यह मांग करते हैं कि जल्द से जल्द हस्तक्षेप कर समस्या का समाधान करें। कार्यक्रम में मंचासीन इस्कॉन के जिले के प्रबंधक श्री नरहरि दास महाराज ने कहा कि हम सनातन धर्म को मानने वाले लोग हैं हम सर्वधर्म सद्भाव में विश्वास करते हैं, फिर हमारे ऊपर अत्याचार क्यों हो रहे हैं…हम सरकार से चाहते हैं कि हम पर हो रहे अत्याचार को रोकने हेतु तुरंत प्रभावी कार्रवाई की जाए। कार्यक्रम में श्रीश्री 108 मोनी महाराज कुंडेश्वर मंदिर एवं समाजसेवी श्री सुरेंद्र चौहान मंचासीन रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नितिन दीक्षित के द्वारा किया गया।
: सुनो सरकार : भूत पूर्व फौजियों की पुकार...
Tue, Nov 12, 2024
वीर नारियां पूर्व सैनिक आज भी डटे रहे, कलेक्टर से पूर्व फौजियों की नाराजी
भिंड - संवाददाता
भूतपूर्व सैनिक संघ के नेतृत्व में भिंड कलेक्ट्रेट पर वीर नारी और पूर्व सैनिक शहीद परिवारों की समस्याओं को लेकर आज भी धरने पर बैठे। जिला अध्यक्ष सूबेदार मेजर राकेश सिंह कुशवाह रिटायर्ड ने बताया कि हमारा धरना शहीद परिवारों को उनका सम्मान वापिस दिलाने को लेकर है हमारे फौजियों की जमीनों पर कब्जे हो रहे हैं पूर्व सैनिक जगह जगह मारे मारे फिर रहे हैं कोई सुनने वाला नहीं है अमर शहीद पवन भदौरिया के परिवार को सम्मान राशि अभी तक नहीं मिली जिसमें भिंड कलेक्टर ने कोई कार्यवाही नहीं की उनके पिताजी श्री राजकुमार भदौरिया को ऑफिस में खड़े रखा बैठने तक कुर्सी नहीं दी बदतमीजी से बात की कुछ दिन पहले कैप्टन ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया से अभद्र बरताव किया शहीद कालोनी को तोड़ने के नोटिस दिए हैं आज हुए धरने पर भी भिंड कलेक्टर नहीं आए भिंड की भूमि पर जिस तरह भिंड कलेक्टर द्वारा पूर्व सैनिकों और शहीद परिवारों के धरने को नजर अंदाज किया गया वो निंदनीय है हमारी मांगे तुरंत मानी जाए भिंड कलेक्टर अपने राजशाही व्यवहार के लिए माफी मांगे अन्यथा कल से आंदोलन का स्वरूप कलेक्टर ने अपनी पूरी नौकरी में नहीं देखा होगा वैसा दिखाई देगा आज के धरने कार्यकारी अध्यक्षअजमेर सिंह भदौरिया,कैप्टन हुकुम सिंह,पुष्पराज सिंह,कप्तान सिंह, राममिलन सिंह भदौरिया,महेश करारिया फौजी गोहद, रामजीलाल भदौरिया,रमेश पाल, शिवरतन सिंह तोमर, करन सिंह, रामजी लाल बघेल, अतर सिंह गुर्जर, रामलछमन सिंह, रामबरन सिंह,रघुराज सिंह, एन के शर्मा, राधाकृष्ण शर्मा, कुलदीप सिंह भदौरिया,शिवरतन सिंह भदौरिया आदि पूर्व सैनिक शामिल रहे।