: जनसुनवाई : दिव्यांग को कलेक्टर ने तत्काल दिलवाई ट्राइसाइकिल
Tue, Dec 31, 2024
कलेक्टर ने जनसुनवाई में एक आवेदक की समस्या का तत्काल किया निराकरण
कलेक्टर ने जनसुनवाई में 75 से अधिक प्राप्त आवेदनों पर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए
https://youtu.be/9JpJj9UWS10?si=QKKzfqi--pTLfL55
वीडियो देखें...
भिण्ड
- संवाददाता
कलेक्ट्रेट में आयोजित शासन की महत्वाकांक्षी योजना जनसुनवाई में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने आवेदकों की समस्याओं, शिकायतों को सुना और उनका निराकरण किया। कुछ प्रकरणों में संबंधित जिला अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही एवं शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान 75 से अधिक आवेदन आए जिन पर संबंधितों को भेजकर कार्यवाही के निर्देश दिए। जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत सुनील दुबे, अपर कलेक्टर एल.के. पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शिवांगी अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी, शहरी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
जनसुनवाई के दौरान फरियाद लेकर आने वाले ग्राम ककाहरा भिण्ड के निवासी संजू सिंह राजावत पुत्र विशम्भर सिंह राजावत द्वारा दिव्यांगता के कारण दैनिक दिनचर्या के कामों में होने वाली परेशानी के बारे में अवगत कराया गया। जिस पर कलेक्टर ने संजू सिंह की परेशानियों को गंभीरतापूर्वक सुनते हुये तत्काल संज्ञान लेकर सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर संजू सिंह को मौके पर ही तत्काल ट्राईसाईकिल उपलब्ध कराई। अपनी समस्या का निराकरण हो जाने पर संजू सिंह राजावत ने जिला प्रशासन के प्रति आभार जताया।
: एसजीएस स्कूल की 6 बस बिना परमिट फिटनेस पाए जाने पर की गईं जब्त...
Mon, Dec 30, 2024
परिवहन एवं पुलिस विभाग द्वारा चलाया गया संयुक्त चैकिंग अभियान
, 53 वाहनों की जांच की गई
17 अन्य वाहनों पर नियम विरुद्ध संचालित होने पर हुई चालानी कार्रवाई
भिण्ड
- संवाददाता
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक डॉ.असित यादव के निर्देशानुसार सोमवार को भिण्ड जिले के लहार, रौन क्षेत्र में संचालित स्कूल बसों की जांच हेतु पुलिस एवं परिवहन विभाग की प्रमुख जिला परिवहन अधिकारी अर्चना परिहार के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें छात्र - छात्राओं को लाने ले जाने में संलग्न स्कूली बसों एवं मैजिक वाहन आदि की जांच की गई।
उपरोक्त वाहनों में मोटरयान अधिनियम एवं सुप्रीम कोर्ट की गाइडलान अनुसार निर्धारित मापदंडों का पालन किया जा रहा है अथवा नहीं, इस संबंध में सघन चैकिंग कर नियम विरुद्ध संचालित पाए गए वाहनों पर कार्यवाही की गई।
पूरी कार्यवाही के दौरान कुल 53 वाहनों की जांच की गई जिसमें एस.जी.एस. स्कूल की 6 बस बिना परमिट फिटनेस पाए जाने पर जब्त कर थाना रौन में सुरक्षार्थ रखवाई गई। 17 अन्य वाहनों पर नियम विरुद्ध संचालित होने पर चालानी कार्रवाई की गई। कुल कार्यवाही में 43 हजार रूपये जुर्माना आधिरोपित किया गया। कार्यवाही के अतिरिक्त उपरोक्त स्कूल एवं वाहन स्वामियों को मोटरयान अधिनियम के अनुसार एवं सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी आशुतोष सिंह एवं स्टाफ, आरक्षक जीतेन्द्र तोमर, कौशलेंद्र, सुबोध चौहान सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।
: समाज और शासन के बीच सेतु का कार्य करें नवांकुर संस्थाएं: अनिल शर्मा
Mon, Dec 30, 2024
समग्र विकास की अवधारणा को साकार करें संस्थाएं : शैलेश नारायण सिंह
समाज को जागृत करने का कार्य करती है जन अभियान परिषद : जगदीश दीक्षित
रील युग में रियल काम कर रही नवांकुर संस्थाएं : इकबाल अली
सदैव समाज सेवा के लिए तत्पर रहना पुण्य का कार्य : राधे गोपाल यादव
म प्र जन अभियान परिषद भिण्ड की नवांकुर संस्थाओं का दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण शुरू
भिंड
- संवाददाता
समाज और शासन के बीच सेतु का कार्य करने का कार्य जन अभियान परिषद करती है। नवांकुर संस्थाएं भी समग्र विकास को साकार करें। उक्त बात वरिष्ठ समाज सेवी अनिल शर्मा ने कही। वे जन अभियान परिषद के दो दिवसीय जिला स्तरीय नवांकुर आवासीय प्रशिक्षण के शुभारंभ में बोल रहे थे। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश दीक्षित, मित्र परिषद के संयोजक प्रखर वक्ता शैलेश नारायण सिंह, प्रतिष्ठित खेल प्रशिक्षक राधे गोपाल यादव, समाज सेवी इकबाल अली सहित समस्त विकासखंड समन्वयक जिला समन्वयक और नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे।
प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस कार्यक्रम में ममता फाउंडेशन के जिला समन्वयक श्री लल्लन प्रसाद जी ने विषय विशेषज्ञ के रूप में प्रतिभागियों प्रशिक्षण की आवश्यकता एवं अनुश्रवण एवं मूल्यांकन विषय पर विभिन्न गतिविधियों द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने ग्राम आधारित समूह कार्य एवं प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया। महात्मा गांधी सेवा आश्रम के प्रबंधक श्री जय सिंह जादौन जी ने विषय विशेषज्ञ के रूप में सामाजिक अंकेक्षण तथा प्रभाव का विश्लेषण विषय पर प्रतिभागियों को विभिन्न उदाहरण द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया । संभाग समन्वयक धर्मेंद्र सिंह सिसोदिया जी द्वारा वार्षिक कार्य योजना एवं जिला समन्वयक श्रीमती नेहा सिंह द्वारा दस्तावेजीकरण पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। नवांकुर संस्था प्रतिभागी गिरिराज किशोर शर्मा नवांकुर संस्था किस प्रकार मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्रों को सहयोग प्रदान कर सकती हैं एवं उनका विकास कर सकती है पर प्रतिभागियों को मार्गदर्शन प्रदान किया । तथा नवांकुर संस्था प्रभारी एवं आनंदम विभाग के जिला समन्वयक श्री राजा खान द्वारा आनंदम विभाग की गतिविधियों एवं जीवन में आनंद की आवश्यकता को लेकर विशेष सत्र लिया गया । कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन जयपुर विकासखंड की समन्वयक श्रीमती शाहीन परवीन द्वारा किया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती शाहीन परवीन, श्रीमती नीतू सिंह, श्री रघुराज सिंह राजावत, नारायण सिंह एवं मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की नवांकुर योजना अंतर्गत चयनित संपूर्ण जिले के 14 प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।